कोटा. दिवाली और छठ के त्यौहार को देखते हुए रेलवे इस बार विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. इसी के तहत राजस्थान के कोटा से बिहार के दानापुर तक दीपावली विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 2 से 12 नवम्बर तक 3-3 फेरे दोनों तरफ से करेगी. कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि ट्रेन नंबर 09817 कोटा से दानापुर 2, 5 और 11 नवंबर को संचालित की जाएगी.
जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 09818 दानापुर से कोटा 3, 6 और 12 नवंबर को चलेगी. ट्रेन आते जाते समय 15 स्टेशनों पर ठहराव अपना करेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी व गार्ड कम ब्रेकवान के कोच लगाए रहेंगे. कोटा से बड़ी संख्या में बिहार जाने वाले कोचिंग छात्र भी ट्रेन से छठ त्यौहार को मनाने के लिए जाते हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में बिहारी मजदूर भी कोटा के आसपास स्थित फैक्ट्रियों में काम करते हैं. साथ ही दीपावली के लिए भी वह ट्रेन का उपयोग करते हैं. इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन भी शुरू कर दिए गए हैं.
पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, दो फेरे करेगी
कोटा से ट्रेन दोपहर 01:40 बजे कोटा से रवाना होगी जो दूसरे दिन दोपहर 3:30 पर दानापुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में दिवाली स्पेशल ट्रेन शाम को 5:40 पर रवाना होगी, जो कि अगले दिन शाम 7:30 पर कोटा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन आते और जाते समय गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.