कोटा. जिले में संभाग स्तरीय अधिवक्ता खेलकूद प्रतियोगिता 9 फरवरी से आयोजित हो रही प्रतियोगिता का रविवार का समापन समारोह आयोजित किया गया. ये प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय जेके पेवेलियन स्टेडियम में संपन्न हुआ. इसमें शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन और क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया. इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला सेशन एवं न्यायाधीश योगेंद्र पुरोहित, जयपुर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास खंडेलवाल और कोटा शहर एसपी गौरव यादव मौजूद रहे.
पढ़ें- कोटा रत्न अवॉर्ड : शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे के मौजुदगी में कई प्रतिभाएं हुईं सम्मानित
शहर एसपी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि खेल से शरीर फिट रहता है. इसके साथ ही जीवन में इससे बहुत सी चीजें सीखने को मिलती है. खेल में हार और जीत के मायने समझ में आते हैं. हारने पर आपको आत्म बल देता है और इससे अगली बार जितने की उम्मीद जागती है.
विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के सचिव विकास खण्डेलवाल ने बताया, कि खेल से व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट रहता है. ऐसी फिटनेस कोर्ट में भी देखते है. मुस्तैदी से जो पैरवी करते है, वह बिना गेम्स के ही करते हैं और मानसिक रूप से शांति के लिए ध्यान जरुरी है.
पढ़ें- कोटा : इज्तेमाई निकाह सम्मेलन, 197 जोड़े हमसफर बने
वहीं, कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष दीपक मित्तल ने बताया कि समापन के दिन अभिभाषक परिषद कोटा वाइट और अभिभाषक परिषद येलो के बीच क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें येलो टीम ने 52 रनों से विजय प्राप्त की.