ETV Bharat / city

कोटा: पुलिस निरीक्षक का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से मांगे पैसे

कोटा में यातायात पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. साथ ही उनकी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो चुराकर इस फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई गई है. इस फर्जी अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भे राशि की मांग भी की जा रही है. फिलहाल फेसबुक ने ये आईजी ब्लॉक कर दी है.

kota news, राजस्थान की खबर
पुलिस निरीक्षक की फर्जी आईडी बना कर लोगों से पैसों की मांग
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:10 PM IST

कोटा. फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का धंधा काफी समय से चल रहा है. अब कोटा में एक नया मामला सामने आया है. जिसमें यातायात पुलिस के निरीक्षक नीरज गुप्ता के नाम से ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया गया है. साथ ही उनकी फेसबुक प्रोफाइल से ही फोटो चुराकर इस फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई गई है.

बता दें कि इस फर्जी अकाउंट से उनके जानकार लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. साथ ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद उनसे राशि की मांग भी शुरू कर दी गई. इनमें कुछ लोगों ने अर्जेंट कार्य बताया और कुछ ने पैसा वापस लौटाने की बात करते हुए ई-वॉलेट के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर से राशि की मांग की है. इसमें शहर के प्रतिष्ठित लोगों को ही संदेश भेजे गए हैं.

पुलिस निरीक्षक की फर्जी आईडी बना कर लोगों से पैसों की मांग

इसके साथ ही उनसे पहले तो सामान्य बातचीत की गई और बाद में जरूरी कार्य का हवाला देते हुए पैसे की मांग की है. इस संबंध में कुछ लोगों ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता को अवगत करवाया. हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति की ओर से ई-वॉलेट के जरिए पैसा ट्रांसफर करने की बात सामने नहीं आई है. इस संबंध में यातायात पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता ने भी किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.

पढ़ें- लोगों को लूटो, राजनीति करो...लेकिन भूखे मर रहे इन लोगों के साथ ज्यादती मत करो...मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना

निरीक्षक नीरज गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही शिकायत भी पुलिस को देंगे. उनका ये भी कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया था कि कोई उनके फर्जी अकाउंट के जरिए पैसे मांग रहा है. साथ ही उस अकाउंट को भी फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है.

कोटा. फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का धंधा काफी समय से चल रहा है. अब कोटा में एक नया मामला सामने आया है. जिसमें यातायात पुलिस के निरीक्षक नीरज गुप्ता के नाम से ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया गया है. साथ ही उनकी फेसबुक प्रोफाइल से ही फोटो चुराकर इस फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई गई है.

बता दें कि इस फर्जी अकाउंट से उनके जानकार लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. साथ ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद उनसे राशि की मांग भी शुरू कर दी गई. इनमें कुछ लोगों ने अर्जेंट कार्य बताया और कुछ ने पैसा वापस लौटाने की बात करते हुए ई-वॉलेट के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर से राशि की मांग की है. इसमें शहर के प्रतिष्ठित लोगों को ही संदेश भेजे गए हैं.

पुलिस निरीक्षक की फर्जी आईडी बना कर लोगों से पैसों की मांग

इसके साथ ही उनसे पहले तो सामान्य बातचीत की गई और बाद में जरूरी कार्य का हवाला देते हुए पैसे की मांग की है. इस संबंध में कुछ लोगों ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता को अवगत करवाया. हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति की ओर से ई-वॉलेट के जरिए पैसा ट्रांसफर करने की बात सामने नहीं आई है. इस संबंध में यातायात पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता ने भी किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.

पढ़ें- लोगों को लूटो, राजनीति करो...लेकिन भूखे मर रहे इन लोगों के साथ ज्यादती मत करो...मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना

निरीक्षक नीरज गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही शिकायत भी पुलिस को देंगे. उनका ये भी कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया था कि कोई उनके फर्जी अकाउंट के जरिए पैसे मांग रहा है. साथ ही उस अकाउंट को भी फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.