ETV Bharat / city

कोटा: सरकार से डीजे-साउंड पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग, यूनियन सदस्यों ने निकाला मोर्चा - Dj sound ban kota

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के दौर में डीजे और साउंड को अनुमति नहीं मिलने के बाद साउंड यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. यूनियन सदस्यों की मांग है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए साउंड और डीजे को भी अनुमति मिलनी चाहिए.

Corona virus news rajasthan
डीजे-साउंड पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:32 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी में सोमवार को साउंड यूनियन ने 'साउंड वाले हो गए बेरोजगार,अब तो सरकार खोलो रोजगार' के नारो के साथ बेरोजगार मोर्चा निकाला गया. जो शहर के पन्नालाल चौराहे से शुरू होते हुए प्रमुख चौराहों से निकला.

यूनियन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंचे. जहां डीजे साउंड व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी देशल दान को ज्ञापन दिया. वहीं ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन काल से ही डीजे साउंड की दुकानें बंद हैं. 7 महीने हो गए यहां तक कि अब तो दुकान का किराया भी जेब से देना पड़ रहा है. इसलिए जल्द से जल्द डीजे साउंड चलाने की अनुमति प्रदान की जाए. जिससे की कई महीनों से बेरोजगार बैठे दुकानदारों की रोजी रोटी चल सके.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें

वहीं यूनियन सदस्यों ने कहा कि आने वाले पर्व नवरात्रि पर डीजे-साउंड की बुकिंग ज्यादा होती है. डीजे साउंड पर लग रहे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए. वहीं व्यापारियों ने बताया कि पूर्ण रूप से सरकार की गाइडलाइन कि पालना के साथ हम हमारा व्यवसाय करेंगे.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी में सोमवार को साउंड यूनियन ने 'साउंड वाले हो गए बेरोजगार,अब तो सरकार खोलो रोजगार' के नारो के साथ बेरोजगार मोर्चा निकाला गया. जो शहर के पन्नालाल चौराहे से शुरू होते हुए प्रमुख चौराहों से निकला.

यूनियन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंचे. जहां डीजे साउंड व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी देशल दान को ज्ञापन दिया. वहीं ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन काल से ही डीजे साउंड की दुकानें बंद हैं. 7 महीने हो गए यहां तक कि अब तो दुकान का किराया भी जेब से देना पड़ रहा है. इसलिए जल्द से जल्द डीजे साउंड चलाने की अनुमति प्रदान की जाए. जिससे की कई महीनों से बेरोजगार बैठे दुकानदारों की रोजी रोटी चल सके.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें

वहीं यूनियन सदस्यों ने कहा कि आने वाले पर्व नवरात्रि पर डीजे-साउंड की बुकिंग ज्यादा होती है. डीजे साउंड पर लग रहे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए. वहीं व्यापारियों ने बताया कि पूर्ण रूप से सरकार की गाइडलाइन कि पालना के साथ हम हमारा व्यवसाय करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.