कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. इसके बाद से ही भीमगंजमंडी थाना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह 8 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं मरीज के नजदीक के करीब 60 रिश्तेदारों और जिनके संपर्क में वह आया था. उन्हें एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन में ले जाया गया है, जहां पर उनकी भी स्क्रीनिंग की गई है.
जानकारी के अनुसार भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेलघर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति को 4 अप्रैल को एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन में दोपहर 2 बजे उपचार के लिए भर्ती किया गया था, जिसको स्वास रोग भी था. चिकित्सा विभाग ने कोरोना संदिग्ध होने पर उपचार के लिए उसे भर्ती किया था. उसकी रविवार देर रात मौत हो गई. हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं इसके लिए उसके स्वाब का नमूना लेकर जांच मेडिकल कॉलेज कोटा में की गई थी. जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, ऐसे में उसके नमूने को जयपुर जांच के लिए भेजा गया है. उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह कोरोना संक्रमित था या नहीं.
यह भी पढ़ें- कोटा में 3 जगह लगी आग से मचा हड़कंप, बड़ा नुकसान होने से बचा
हालांकि 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद से ही चिकित्सा विभाग पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है और भीमगंजमंडी के तेलघर इलाके की 1 किमी एरिया को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है. हर घर की जांच की जा रही है. इधर, मृतक के शव को सुरक्षित पैक कर अलग स्थान पर मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी शव परिजनों को नहीं दिया गया है. जयपुर से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.