कोटा. कोरोनावायरस का प्रकोप कोटा में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब कोरोना का हॉटस्पॉट बने मकबरा से वायरस बजाजखाना तक पहुंच गया है. बजाजखाना निवासी पांच लोगों की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आए हैं. जिनमें मां-बेटे और चचेरे भाई भी शामिल है. इसके अलावा एक महिला भी पॉजिटिव आई है. यह सभी बजाजखाना पुलिस चौकी वाली गली में रहते हैं.
सबसे बड़ी ताजूब की बात है कि कोरोनावायरस मकबरा से निकलकर बजाजखाना कैसे पहुंच गया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इन सब लोगों के यहां दूध या सब्जी वाला व्यक्ति पॉजिटिव आया है. ऐसे में उसी के जरिए यह सभी पॉजिटिव हुए हैं. वहीं इन सभी लोगों के घर दूध सप्लाई करने एक ही व्यक्ति आता है.
पढ़ेंः बच्चों की गुहार पर बिहार सीएम नीतीश का ये बयान घर पहुंचने के अरमानों पर फेर रहा पानी
आशा सहयोगिनी भी आ चुकी है पॉजिटिव-
स्क्रीनिंग में लगी हुई एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पॉजिटिव आई थी. ऐसे में प्रशासन ने उसके साथ स्क्रीनिंग टीम में लगे हुए अन्य आशाओं और चिकित्सा टीम की स्क्रीनिंग करवाई थी. जिनमें से एक आशा सहयोगिनी पॉजिटिव आई है. अब इस आशा सहयोगिनी के परिवार के सदस्यों की भी जांच करवाई गई है.
कोचिंग एरिया के 30 नमूने जांच में नेगेटिव-
कोटा से भरतपुर गए 17 वर्षीय कोचिंग छात्र के कोरोनावायरस से पॉजिटिव आ जाने के बाद कोटा में जिस हॉस्टल में वह रहता था. वहां आसपास इलाके के लोगों की सैंपल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए हैं. जिनमें से 30 नमूनों की जांच नेगेटिव आई है. हालांकि अभी भी कोचिंग एरिया में वायरस कैसे पहुंचा, इसका सोर्स जुटाने में चिकित्सा विभाग की टीम जुटी हुई है.