कोटा. जिले में कोरोना वायरस मामले में शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बन गया है. जिले में पहली बार 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोटा में शनिवार को अबतक 123 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित मिल चुके हैं. इसके अलावा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार इस्माइल चौक निवासी बुजुर्ग महिला को परिजनों ने तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार रात को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर 1 घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. महिला के पति की 23 जुलाई को कोरोना वायरस के मौत हुई थी. ऐसे में चिकित्सकों ने उसके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल भेज दिया, जहां पर उसका कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया गया, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कोटा में 34 मरीजों की अबतक मौत हो गई है.
पढ़ें- Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 557 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 34735...अबतक 608 की मौत
पॉजिटिव आए मरीजों में बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन ही किया जा रहा है. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 1305 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. मेडिकल कॉलेज कोटा से सुबह जारी हुई सूची में 81 मरीज पॉजिटिव आए थे. उसके बाद शाम को 42 नए मरीज आए हैं, इन्हें मिलाकर 123 मरीज रिपोर्ट पूरे दिन में हुए हैं.
जांच कराकर उज्जैन चला गया मरीज
पाटनपोल निवासी 21 वर्षीय युवक ने 23 जुलाई को अपना नमूना दिया था. इसके बाद वह उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चला गया. जब शनिवार को वह पॉजिटिव आया, मरीज के घर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि वह उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चला गया है.
युवक से जब चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह महाकाल के दर्शन के लिए कतार में लगा हुआ है. इसकी सूचना उज्जैन चिकित्सा विभाग के कोरोना वायरस नोडल ऑफिसर को दी गई. इसके बाद उज्जैन में भी उसे ट्रेस किया गया, लेकिन वह वहां के चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं मिला. युवक कोटा के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह उज्जैन में है. वहीं उज्जैन के अधिकारियों से कोटा में होना बता रहा है. हालांकि उसे अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है.