ETV Bharat / city

Corona: कोटा में रिकॉर्ड 123 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 1305 - Kota corona update

कोटा में शनिवार को पूरे दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 123 मरीज सामने आए. इसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 1305 पर पहुंच गया है. वहीं, अबतक 34 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.

Kota Corona Virus News,  Kota corona update
कोटा में लिया जा रहा सैंपल
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 8:04 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस मामले में शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बन गया है. जिले में पहली बार 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोटा में शनिवार को अबतक 123 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित मिल चुके हैं. इसके अलावा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

Kota Corona Virus News,  Kota corona update
कोटा में लिया जा रहा सैंपल

जानकारी के अनुसार इस्माइल चौक निवासी बुजुर्ग महिला को परिजनों ने तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार रात को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर 1 घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. महिला के पति की 23 जुलाई को कोरोना वायरस के मौत हुई थी. ऐसे में चिकित्सकों ने उसके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल भेज दिया, जहां पर उसका कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया गया, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कोटा में 34 मरीजों की अबतक मौत हो गई है.

पढ़ें- Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 557 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 34735...अबतक 608 की मौत

पॉजिटिव आए मरीजों में बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन ही किया जा रहा है. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 1305 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. मेडिकल कॉलेज कोटा से सुबह जारी हुई सूची में 81 मरीज पॉजिटिव आए थे. उसके बाद शाम को 42 नए मरीज आए हैं, इन्हें मिलाकर 123 मरीज रिपोर्ट पूरे दिन में हुए हैं.

जांच कराकर उज्जैन चला गया मरीज

पाटनपोल निवासी 21 वर्षीय युवक ने 23 जुलाई को अपना नमूना दिया था. इसके बाद वह उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चला गया. जब शनिवार को वह पॉजिटिव आया, मरीज के घर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि वह उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चला गया है.

युवक से जब चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह महाकाल के दर्शन के लिए कतार में लगा हुआ है. इसकी सूचना उज्जैन चिकित्सा विभाग के कोरोना वायरस नोडल ऑफिसर को दी गई. इसके बाद उज्जैन में भी उसे ट्रेस किया गया, लेकिन वह वहां के चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं मिला. युवक कोटा के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह उज्जैन में है. वहीं उज्जैन के अधिकारियों से कोटा में होना बता रहा है. हालांकि उसे अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस मामले में शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बन गया है. जिले में पहली बार 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोटा में शनिवार को अबतक 123 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित मिल चुके हैं. इसके अलावा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

Kota Corona Virus News,  Kota corona update
कोटा में लिया जा रहा सैंपल

जानकारी के अनुसार इस्माइल चौक निवासी बुजुर्ग महिला को परिजनों ने तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार रात को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर 1 घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. महिला के पति की 23 जुलाई को कोरोना वायरस के मौत हुई थी. ऐसे में चिकित्सकों ने उसके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल भेज दिया, जहां पर उसका कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया गया, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कोटा में 34 मरीजों की अबतक मौत हो गई है.

पढ़ें- Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 557 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 34735...अबतक 608 की मौत

पॉजिटिव आए मरीजों में बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन ही किया जा रहा है. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 1305 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. मेडिकल कॉलेज कोटा से सुबह जारी हुई सूची में 81 मरीज पॉजिटिव आए थे. उसके बाद शाम को 42 नए मरीज आए हैं, इन्हें मिलाकर 123 मरीज रिपोर्ट पूरे दिन में हुए हैं.

जांच कराकर उज्जैन चला गया मरीज

पाटनपोल निवासी 21 वर्षीय युवक ने 23 जुलाई को अपना नमूना दिया था. इसके बाद वह उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चला गया. जब शनिवार को वह पॉजिटिव आया, मरीज के घर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि वह उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चला गया है.

युवक से जब चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह महाकाल के दर्शन के लिए कतार में लगा हुआ है. इसकी सूचना उज्जैन चिकित्सा विभाग के कोरोना वायरस नोडल ऑफिसर को दी गई. इसके बाद उज्जैन में भी उसे ट्रेस किया गया, लेकिन वह वहां के चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं मिला. युवक कोटा के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह उज्जैन में है. वहीं उज्जैन के अधिकारियों से कोटा में होना बता रहा है. हालांकि उसे अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.