कोटा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जेके लोन अस्पताल और एमबीएस अस्पताल में कार्यरत ठेका संविदा श्रमिकों ने नियमितीकरण और वेतन की मांग को लेकर पिछले दिनों से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू की है.गुरुवार को ठेका श्रमिकों ने एमबीएस अस्पताल में 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर अस्पताल पहुंचे मरीजों से भीख मांगी और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम सड़कों पर बैठकर बीख मांगेंगे.
ठेका श्रमिकों का कहना है कि कोरोना काल में भी लोगों की जान बचाने में जी-जान से जुटे रहे. वहीं, ठेका प्रथा के चलते हमारा हनन हो रहा है. जिस को रोकने के लिए राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें नियमितीकरण किया जाए और हमारा भुगतान अस्पताल प्रशासन ही करे. ठेका प्रथा में बिचौलियों को खत्म किया जाए.
पढ़ें: बड़ी खबर: 19 आरपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद ACB में हुआ चयन, 4 एसीबी अधिकारी रिलीव
इसी मामले को लेकर गुरुवार को ठेका संविदा कर्मी एमबीएस अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए और आने जाने वाले मरीजों और तीमारदारों से भीख मांगते रहे. वहीं, अस्पताल के अंदर दिखाने आने वाले मरीजों और तीमारदारों को आउटडोर पर्ची काउंटरों पर पर्चियां नहीं बनने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.