कोटा. जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया. अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हंगामा हो गया. इस दौरान एएसआई गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.
दरअसल, जेके लोन अस्पताल के काउंटर पर बैठे कुछ संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेके लोन अस्पताल पहुंचे थे. जहां वे प्रदर्शन करने के लिए अस्पताल के वार्डों तक पहुंचने लगे. इस पर मरीजों को हो रही और सुविधाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान एक कार्यकर्ता वीडियो बनाने लगा और सेल्फी मोड में आ गया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने मोबाइल लेने की कोशिश की तो एएसआई नीचे गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें: दिव्यांग प्रमाण पत्र रद्द करने पर आयोग हुआ सख्त, डॉक्टर को बुलाकर पूछा- किसने दिया अधिकार?
यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव यस गौतम ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में पर्ची काउंटर पर एक साल तक के बच्चों को दिखाने पर छूट होती है. इसके बाद भी कर्मचारी 5 रुपये शुल्क वसूल रहे हैं, जो कि यह गलत है. गौतम ने कहा कि जब एक साल के बच्चे का नाम लेकर पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाई तो उन्होंने हमसे पांच रुपये लिए. जब पर्ची देखी तो उसमें राशि शून्य लिखी हुई थी. उन्होंने कहा कि इसमें बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है.