ETV Bharat / city

JK Lone अस्पताल में कांग्रेसी कर रहे थे प्रदर्शन, गिर पड़े ASI तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा - ASI collapsed police chased protesters

कोटा के जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया. जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पर्ची काउंटर पर अवैध वसूली की शिकायत पर प्रदर्शन करने पहुंचे. कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए वार्डों की ओर जाने लगे, उस समय पुलिस बल ने उनको रोकने का प्रयास किया. इसी बीच वहां एक व्यक्ति मोबाइल से फोटो खींचने लगा और वह सेल्फी मोड पर आ गया. ऐसे में वहां खड़े एएसआई ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह गिर पड़े. इसके बाद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को अस्पताल परिसर से खदेड़ दिया.

राजस्थान न्यूज  यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन  पर्ची काउंटर पर अवैध वसूली  एएसआई नीचे गिरे  Asi fell down  JK Loan Hospital in Kota  Kota News  Rajasthan News  Youth Congress performance
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:26 PM IST

कोटा. जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया. अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हंगामा हो गया. इस दौरान एएसआई गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

दरअसल, जेके लोन अस्पताल के काउंटर पर बैठे कुछ संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेके लोन अस्पताल पहुंचे थे. जहां वे प्रदर्शन करने के लिए अस्पताल के वार्डों तक पहुंचने लगे. इस पर मरीजों को हो रही और सुविधाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान एक कार्यकर्ता वीडियो बनाने लगा और सेल्फी मोड में आ गया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने मोबाइल लेने की कोशिश की तो एएसआई नीचे गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिव्यांग प्रमाण पत्र रद्द करने पर आयोग हुआ सख्त, डॉक्टर को बुलाकर पूछा- किसने दिया अधिकार?

यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव यस गौतम ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में पर्ची काउंटर पर एक साल तक के बच्चों को दिखाने पर छूट होती है. इसके बाद भी कर्मचारी 5 रुपये शुल्क वसूल रहे हैं, जो कि यह गलत है. गौतम ने कहा कि जब एक साल के बच्चे का नाम लेकर पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाई तो उन्होंने हमसे पांच रुपये लिए. जब पर्ची देखी तो उसमें राशि शून्य लिखी हुई थी. उन्होंने कहा कि इसमें बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है.

कोटा. जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया. अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हंगामा हो गया. इस दौरान एएसआई गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

दरअसल, जेके लोन अस्पताल के काउंटर पर बैठे कुछ संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेके लोन अस्पताल पहुंचे थे. जहां वे प्रदर्शन करने के लिए अस्पताल के वार्डों तक पहुंचने लगे. इस पर मरीजों को हो रही और सुविधाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान एक कार्यकर्ता वीडियो बनाने लगा और सेल्फी मोड में आ गया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने मोबाइल लेने की कोशिश की तो एएसआई नीचे गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिव्यांग प्रमाण पत्र रद्द करने पर आयोग हुआ सख्त, डॉक्टर को बुलाकर पूछा- किसने दिया अधिकार?

यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव यस गौतम ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में पर्ची काउंटर पर एक साल तक के बच्चों को दिखाने पर छूट होती है. इसके बाद भी कर्मचारी 5 रुपये शुल्क वसूल रहे हैं, जो कि यह गलत है. गौतम ने कहा कि जब एक साल के बच्चे का नाम लेकर पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाई तो उन्होंने हमसे पांच रुपये लिए. जब पर्ची देखी तो उसमें राशि शून्य लिखी हुई थी. उन्होंने कहा कि इसमें बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.