कोटा. देश और प्रदेश के बढ़ते संक्रमण से कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ऐसे में इसमें काम कर रहे डॉक्टर और स्टाफ की संक्रमण से सुरक्षा के लिए मंगलवार को कांग्रेस की शहर उपाध्यक्ष राखी गौतम ने जनसहयोग से सैनिटाइजर मशीन लगवाई हैं.
कांग्रेस की शहर उपाध्यक्ष राखी गौतम ने बताया कि इस मशीन को दादाबाड़ी निवासी राजेश बुद्धराजा ने खुद ने बनाया है. जो एक पूर्णतया स्वचालित सैनेटाइजर मशीन है. जिसमें कोई भी व्यक्ति प्रवेश करेगा तो यह मशीन ऑटोमेटिक ही चालू हो जाएगी और व्यक्ति पूरी तरीके से सैनेटाइज होकर बाहर निकलेगा.
पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन
शहर उपाध्यक्ष राखी गौतम ने राजेश बुद्धराजा की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिभा के धनी भामाशाहों का इस संकट के समय में अपना योगदान देना अतुल्य और अविस्मरणीय है. इस अवसर पर न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील, डॉ. निलेश जैन, डॉ. आरपी मीणा, डॉ. मनोज सलुजा और यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित गौतम उपस्थित रहे.