कोटा. नगर निगम चुनाव में सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था. ऐसे में सबसे ज्यादा नामांकन दर्ज हुए हैं. कुल 632 उम्मीदवारों ने 706 नामांकन दर्ज करवाए. इनमें बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि 23 वार्ड कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के ऐसे हैं. जहां पर सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में होगी. यहां कोई अन्य प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. वहीं कई जगह बीजेपी और कांग्रेस के बागियों ने भी अपनी ताल ठोक दी है. हालांकि अभी नाम वापसी का क्रम होना बाकी है. ऐसे में उसके बाद ही पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी.
कोटा उत्तर नगर निगम की बात की जाए तो 70 सीटों के लिए 275 उम्मीदवारों ने 291 नामांकन दर्ज किए हैं. साथ ही 10 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें केवल बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. ऐसे में उनमें तस्वीर साफ नजर आ रही है कि 10 वार्ड में सीधी टक्कर होगी. वहां कोई निर्दलीय या बागी उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: कोटा: 12 पूर्व पार्षदों को ही मिला दोबारा इस बार मौका, बीजेपी ने 9 तो कांग्रेस में तीन को मैदान में उतारा
दक्षिण के 13 वार्ड ऐसे, जहां 2 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
इसी तरह से कोटा दक्षिण नगर निगम की बात की जाए तो 80 वार्डों के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन दर्ज करवाए हैं. इनमें से 13 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों में होगी. यहां से निर्दलीय और बाकी मैदान में नहीं है. इसके बाद सभी वार्डों में 3 से लेकर 9 तक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. हालांकि नाम वापसी का क्रम अभी बाकी है. उसके बाद ही तय होगा कि कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: कोटा में मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए लगाया गया पांच दिवसीय शिविर
शुरू हुआ मान मनोव्वल का दौर
कोटा उत्तर और दक्षिण के नगर निगम चुनाव में जहां 632 प्रत्याशियों ने अपनी ताल मैदान में ठोक दी है. ऐसे में 332 वे प्रत्याशी हैं, जो निर्दलीय मैदान में खड़े हुए हैं. यह लोग सीधी चुनौती भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को देंगे. ऐसे में कुछ इनमें से बाकी भी शामिल हैं, जिनके मान मनौव्वल का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों को इन बागियों या निर्दलीयों से संपर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं. ताकि उन्हें मनाकर नामांकन वापस लिया जा सके. ताकि पार्टियों को नुकसान कम हो.