कोटा. कोटा शहर कोचिंग सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां पर मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने लाखों की संख्या में विद्यार्थी आते हैं. अब निजी कोचिंग संस्थान ने कॉमर्स डिवीजन पर भी फोकस किया है. यहां अब कॉमर्स स्ट्रीम में भी एंट्रेस एक्जाम की तैयारी जोर शोर से होगी. बाद में यहां आरपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी करवाई जाएगी.
अब कॉमर्स डिवीजन भी एक निजी कोचिंग संस्थान ने खोला है. इसके जरिए 11वीं व 12वीं से लेकर सीए फाउंडेशन और एग्जीक्यूटिव कोर्स की तैयारी भी यहां पर करवाई जाएगी. निजी कोचिंग संस्थान ने दावा किया है कि इसके लिए पूरी तरह से अलग टीम बनाई गई है. इसके लिए 7 जुलाई से क्लासेज शुरू (Commerce entrance exams coaching from 7th July in Kota) होंगी. कोटा के साथ-साथ मुंबई में भी कॉमर्स विंग काम करेगी. निजी कोचिंग में कॉमर्स डिवीजन के हैड सीए विराज कीर्ति पंचमिया का कहना है कि कोटा और मुंबई के अलावा संस्थान के 40 शहरों में करीब 200 सेंटर हैं. ऐसे में जरूरत होने पर वहां भी कॉमर्स डिवीजन शुरू कर दिया जाएगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए निजी कोचिंग के निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की कोर्सेज में एडमिशन दिलाने के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाना प्राथमिक लक्ष्य था. जिसमें सफलता से वे काम कर रहे हैं. इसी क्रम में आगामी सालों में लॉ संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाला क्लैट एग्जाम भी करवाएंगे. वहीं बाद में करियर बनाने के लिए जरूरी यूपीएसपी और आरपीएससी की तैयारी का करवाने का भी लक्ष्य उनका है.