कोटा. संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल जेके लोन एक बार फिर सुर्खियों में आया है. 32 बेड के NICU में पिछले तीन दिनों से कूलिंग बन्द है. अज्ञात चोर सेंट्रल एसी के कॉपर के पाइप तोड़कर ले गए. जिसके चलते NICU में सेंट्रल एसी सिस्टम बंद पड़ा है. नवजात और उनके परिजन गर्मी से तप रहे हैं. NICU में परिजन गत्ते और पंखी से हवा करने को मजबूर हैं. अस्पताल प्रशासन दो दिन में भी व्यवस्था सुधार नहीं कर सका. वहीं चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है.
बता दें कि इससे पहले भी एमबीएस और जेके लोन अस्पताल से एसी के पाइप चोरी की घटना हो चुकी. इस कारण जेके लोन में लगाए गए सेंट्रल एसी सिस्टम के पाइप को जालियों से कवर कर ताला लगाया हुआ था. लॉकडाउन में अज्ञात बदमाशों ने अस्पताल के पीछे से ताला तोड़कर कॉपर के पाइप चुरा लिए. जिस कारण 32 बेड के NICU में कूलिंग बंद हो गई.
बूंदी जिले के झालीजी का बराणा निवासी रेणु शर्मा ने बताया कि वो दो दिन से यहां है. NICU में एसी बंद होने से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. एक वार्मर पर दो से तीन बच्चों को रखा हुआ है. परिजन ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को कह रही है यहां एक वार्मर पर दो-तीन बच्चों को रख रखा है. कौन बच्चा संक्रमित है कौन नहीं ये भी पता नहीं चलता. दो दिन से एसी सिस्टम बंद पड़ा. गर्मी के कारण स्टाफ वाले में नहीं रुक पा रहे है.
एचओडी पीडियाट्रिक डॉ अमृता मयंगर ने बताया कि 32 बेड के NICU में सेंट्रल कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है. दो दिन पहले अज्ञात चोर कॉपर की पाइप काटकर ले गए. जिसकी थाने में शिकायत दी है. गैस निकलने से एसी सिस्टम बन्द हुआ है.इसको सही करवा रहे है. कल भी कम्पनी के लोग काम कर रहे थे. सम्भवतयाः आज सही हो जाएगा. कोविड के कारण NICU में अभी 25 बच्चे ही भर्ती है.
पढ़ें- पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भाजपा के निशाने पर सीएम गहलोत
बता दें कि बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद जेके लोन अस्पताल में राज्य सरकार ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए. न्यू बॉर्न बेबी के बेहतर इलाज के लिए 3.24 करोड़ की लागत से जेके लोन अस्पताल में प्रदेश का पहला मॉड्यूलर NICU बनकर तैयार हुआ है. हाल ही में 27 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी ( वर्चुअल समारोह) के जरिए लोकार्पण किया था. NICU में वार्मर, सीपेप मशीन, फोटोथैरेपी मशीन, इंफूजन पम्प, वेनिलेटर, मॉनिटर और अन्य मशीनें उपलब्ध कराई गई. शुद्ध ऑक्सीजन के लिए हेपा फिल्टर सहित सेंट्रल एसी सिस्टम (ठंड और गर्मी में जरूरी तापमान मेंटेन) लगा है.