कोटा. रंगपुर इलाके में बने नए फुट ओवर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का शनिवार को लोकार्पण होना था. जिसमें UDH मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले थे. इसी दौरान एक हादसा हो गया. जिसमें निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज पर से गिरने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उनका बच्चा ब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम को देखने गया था. तभी वो दूसरे बच्चों के साथ रेलवे ओवर ब्रिज पर चढ़ गया.
वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसके डंडा मारा, जिससे डरकर बच्चे ने वहां से भागने का प्रया, किया. तभी पैर फिसलने से वो नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन इस पूरी घटना के लिए यूआईटी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि आधे-अधूरे पुल का उद्घाटन करवाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक प्रताप कॉलोनी निवासी मोहम्मद साजिल का 10 वर्षीय बच्चा (मोहम्मद जुबेर) रंगपुर रेलवे और फुट ओवर ब्रिज को देखने गया था. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बिना पोस्टमार्टम करवाए ही बच्चे के शव को लेकर आ गए हैं. परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर उद्घाटनस्थल पर धरने पर बैठ गए.
मृतक के ताऊ का आरोप है कि आधे-अधूरे पुल का उद्घाटन करवाया जा रहा था. परिजनों की मांग है कि मंत्री धारीवाल, खुद वहां आकर उन्हें आश्वासन दें और बच्चे को डंडा मार कर भगाने वाले पुलिसकर्मी और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए