कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीसी के जरिये कोटा में अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क का लोकार्पण (CM Gehlot inaugurated Abheda Park) किया. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क का टिकट शुल्क 50 रुपये है. यह शुल्क जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के बराबर है. हालांकि सिक्योरिटी कारणों के मद्देनजर पर्यटकों की कुछ दिन अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में एंट्री नहीं होगी.
126 एकड़ में फैला अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क (Abheda Biological Park in Kota) 20 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसमें अभी 9 तरह के 75 वन्य जीव पिंजरे में रखे गए हैं. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में विजिटर्स साइकिल से भी सैर कर पाएंगे. इसके अलावा पोलो कार्ड की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
पार्क में करीब 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी दूरी का ट्रैक बना हुआ है. इसमें 17 एंक्लोजर बनकर तैयार हैं. 13 वन्य जीव और 4 पक्षियों के हैं. वन्यजीवों (Wildlife in Abheda Biological Park ) में पैंथर, लकड़बग्घा, भेड़िया, नीलगाय, काला हिरण, चीतल और सांभर शामिल हैं. इसके अलावा यहां पर टाइगर, लॉयन और हिमालयन भालू को भी लाना जाना प्रस्तावित है.
वन्य जीव के साथ-साथ पर्यटकों को भी प्राकृतिक वातावरण यहां दिखाने के लिए पार्क की दीवारों को रंग किया गया है. दीवारों पर वन्यजीवों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं. साथ ही हरियाली भी दीवारों पर दिखाई गई है. ताकि कोई भी वन्य जीव को एंक्लोजर से जब बाहर देखे तो उसे पार्क में जंगल जैसा ही नजर आए. इस पूरे पार्क में 35 तरह के पौधे लगाए गए हैं.
पोलो कार्ट और साइकिल के भी टेंडर होने बाकी
अभेडा बायोलॉजिकल पार्क के बराबर के अन्य बायोलॉजिकल पार्क में 30 रुपए (Abheda Biological Park Ticket Fee) ही विजिटर्स को देने होते हैं. हालांकि कोटा में जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क कोड सफारी की तर्ज पर 50 रुपए ही शुल्क रखा गया है. स्कूल या कॉलेज डेलिगेशन के साथ आने पर स्टूडेंट्स से यहां पर 20 रुपए ही लिए जाएंगे. यहां पर कैंटीन अभी शुरू कर दिया गया है, लेकिन पोली कार्ट से लेकर साइकिल और अन्य टेंडर अभी होने बाकी हैं.
पार्क के भीतर सिक्योरिटी के इंतजाम आज नहीं होने के चलते अभी आम जनता को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा इंतजाम के बाद ही आम जनता के लिए से खोला जाएगा.