कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में एक चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें महज 2 सेकंड में ही पैदल जा रही महिला की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली. इसके बाद 5 सेकंड में वह मौके से ही फरार हो गए. इस स्थिति ऐसी थी की महिला गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पाई.
जानकारी के अनुसार रीना नामा नाम की महिला विवेकानंद नगर इलाके में रहती है. वह पैदल ही अपने घर से खरीदारी के लिए निकली थी, वापस जब लौटी तब अचानक पीछे से दो बदमाश बाइक सवार होकर आए, जिन्होंने पीछे बैठे युवक ने उसके गले की चेन तोड़ ली और फरार हो गए. बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना था. साथ ही पीछे बैठा हुआ युवक ने अपने चेहरे को ढका हुआ था. इसी बाइक पर पीछे हेलमेट भी लॉक दे टंगा हुआ था. गीता की शिकायत पर आरकेपुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और संदिग्ध लोगों की पड़ताल भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: डेयरी बूथ से कलेक्शन एजेंट के साथ लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
कोटा में सामने आए 8 कोरोना संक्रमित
कोविड-19 की दूसरी लहर का असर अब कम हो रहा है, लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो नहीं है. पहले जहां आंकड़ा काफी ज्यादा था अब बीते 3 दिनों में 10 से कम ही मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को महज 8 कोविड-19 संक्रमित मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. कोविड- 19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल में महज 171 मरीज की भर्ती है, जिनमें से 170 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. इसके अलावा 45 मरीज एनआईवी और एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं आईसीयू में 93 मरीज भर्ती हैं.