कोटा. संभाग में अतिवृष्टि के चलते काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. यहां तक कि उनकी फसलों का भी नुकसान हो गया. खाने-पीने के सामानों के साथ-साथ बर्तन और बिस्तर भी उनके बाढ़ के साथ ही बह गए हैं या खराब हो गए. ऐसे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 2 दिन तक कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था.
पढ़ेंः राजस्थान में बाढ़ के हालातों पर CM गहलोत का Tweet, कहा- जरूरत पड़ी तो सेना को बुलाएंगे
जिसके बाद वह सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध में बात की. जिसके बाद हाड़ौती में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीम को भेजने पर सहमति बनी है. यह टीम कोटा संभाग में अतिवृष्टि के दौरे का जायजा करेगी. जिसके बाद केंद्र सरकार विशेष राहत पैकेज हाड़ौती संभाग के लिए जारी कर सकती है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गृह मंत्री अमित शाह को कोटा संभाग में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी थी. जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने गृह सचिव को स्पीकर ओम बिरला के पास भेजा था. जिस पर स्पीकर बिरला ने गृह सचिव को तत्काल एक टीम कोटा संभाग भेजने के लिए निर्देश दिए हैं. यह टीम कोटा संभाग का सर्वे करने मंगलवार को कोटा पहुंचेगी.
यह टीम कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाएगी. जिनमें इटावा, खातोली, सांगोद, खानपुर, बारां, शाहाबाद समेत कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं. कोटा संभाग में सर्वे के बाद गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट यह टीम देगी. जिसके बाद ही कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां में हुए नुकसान के आधार पर केंद्र सरकार कोटा संभाग के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करेगा.
सांगोद में भी बाढ़ का कहरः
सांगोद की बाढ़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब आक्रामक हो गई है और उन्होंने बाढ़ के लिए प्रशासनिक और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बता दिया. सांगोद में बाढ़ आने के कारणों की पूरी जांच करवाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा है कि उजाड़ नदी के किनारे सांगोद बसा हुआ है और उजाड़ नदी पर भीम सागर बांध झालावाड़ में है. जहां से पानी का डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन झालावाड़ जिले के अधिकारियों ने कितने पानी का डिस्चार्ज करवाया है. यह जानकारी कोटा जिले के अधिकारियों को नहीं दी.
सांगोद में किसी तरह की कोई मुनादी भी नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने केवल यही समझा कि जिस तरह से हर बार पानी आता है और इसका हाई फ्लड लेवल जो है. उतना ही पानी आएगा, लेकिन उससे कई गुना ज्यादा पानी कस्बे में प्रवेश कर गया. जिसके चलते तबाही हो गई है. इसके लिए प्रशासनिक और जल संसाधन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं.
मुख्यमंत्री को इस पूरे प्रकरण में जांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो चिंता ही नहीं है. मुख्यमंत्री को खुद हवाई दौरा या सर्वे करना चाहिए था. इसके अलावा आपदा राहत मंत्री को भी भेजना चाहिए, ताकि नुकसान का जायजा वे खुद ले सके. इसकी जगह ना तो सरकार के प्रभारी मंत्री सांगोद में आए हैं, ना ही किसी तरह के उच्चाधिकारियों को यहां पर भेजा गया है मुख्यमंत्री खुद अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हुए हैं.
सांगोद विधायक नदारद, लोगों को नहीं मिल रहा भोजन: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और सांगोद नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रामअवतार खटीक का कहना है कि सांगोद विधायक भरत सिंह इस पूरी बाढ़ में नजर नहीं आए हैं. सोशल मीडिया में उनको तलाशने के लिए मैसेज चल रहे हैं. इसके अलावा ना तो नगरपालिका सांगोद की चेयरमैन लोगों की मदद के लिए आगे आई है, न ही कांग्रेस का कोई जनप्रतिनिधि पहुंच रहा है.
सांगोद कस्बा पूरी तरह से जलमग्न रहा और हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां के लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ रही है. कई लोगों को खाना भी नहीं मिल पा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि हम पैकेट भेज देंगे, लेकिन अभी भी पैकेट नहीं भेजे जा रहे हैं.
सरकार ने मदद नहीं की तो करेंगे आंदोलन
सांगोद नगर पालिका में भाजपा के पार्षद कृष्ण कुमार गर्ग का कहना है कि सरकारी मदद नहीं मिली है, तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा. धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा. हम प्रशासन से बात कर रहे हैं. नुकसान काफी ज्यादा हुआ है. लोगों के पास खाने का सामान और पीने का पानी नहीं है. बिजली भी गायब है.