कोटा. सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के पहले टर्म के सैंपल क्वेश्चन पेपर्स और मार्किंग स्कीम आज जारी कर दी है. शिक्षकों और विद्यार्थियों को सैंपल क्वेश्चन पेपर की सख्त आवश्यकता थी क्योंकि सीबीएसई ने शैक्षणिक पैटर्न में आमूलचूल बदलाव इस साल किया है.
इस मामले में कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी. फर्स्ट हाफ सिलेबस पर आधारित बोर्ड परीक्षा का आयोजन आगामी नवंबर या दिसंबर में होगा. इसी तरह सेकेंड हाफ सिलेबस पर आधारित बोर्ड परीक्षा मार्च अप्रैल में प्रस्तावित है.
पढ़ें: संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 23 सितंबर से, परीक्षा कार्यक्रम जारी
नवंबर दिसंबर में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम के अनुसार बोर्ड परीक्षा के ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पेपर्स तीन भागों में विभाजित होंगे. इनमें क्वेश्चन पेपर्स में एमसीक्यू, असर्शन रीजन व पैसेज बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इसमें ध्यान देने योग्य यह तथ्य है कि इन क्वेश्चन पेपर्स में कोई सब्जेक्टिव क्वेश्चन नहीं पूछा जाएगा.
क्वेश्चन पेपर में इंटरनल चॉइस, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
जारी किए गए सैंपल पेपर्स व मार्किंग-स्कीम के अनुसार नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाने वाली बोर्ड-परीक्षा पूर्णतया 'ऑब्जेक्टिव-बेस्ड' है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए क्वेश्चन पेपर के विभिन्न भागों में इंटरनल चॉइस उपलब्ध होगी जिनमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी. विषय विशेष के अनुसार क्वेश्चन पेपर में 50 से 60 प्रश्न होंगे. पूर्णांक भी कुछ विषयों में 35 अंक तो कुछ में 40 अंक होंगे. फिजिक्स व केमिस्ट्री विषय में पूर्णांक 35 है. जबकि मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री व पॉलिटिकल-साइंस में पूर्णांक 40 हैं.