कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने आगामी मई जून में आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में परिवर्तन किया है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 13 मई व 15 मई को आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां बदली गई हैं. हालांकि बोर्ड ने तिथि परिवर्तन का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 13 मई को 12वीं बोर्ड फिजिक्स का पेपर आयोजित किया जाना था, इस पेपर को 8 जून को करवाया जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...
इसके साथ ही गणित का पेपर जो 1 जून पर आयोजित किया जाना था, वह 31 मई को करने के लिए घोषणा की गई है. ऐसे में जेईई मेन मई में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि उनकी परीक्षा के आसपास ही गणित का पेपर होगा. ऐसे में अगर उनका जेईई मेन का सेंटर दूसरे शहर में और बोर्ड की परीक्षा से दूसरे शहर में दे रहे हैं, तो उसके अनुसार तैयारी पहले से ही करनी होगी. क्योंकि उन्हें ट्रेवल करके भी पहुंचना पड़ सकता है. देव शर्मा ने बताया कि 10वीं बोर्ड में 15 मई को आयोजित होने वाली विज्ञान विषय की परीक्षा 21 मई को आयोजित होगी. इसके साथ ही 21 मई को आयोजित होने वाली गणित की परीक्षा 2 जून को होगी.
स्टूडेंट्स करें आवेदन- जेईई मई का अंतिम स्लॉट नहीं मिले
सीबीएसई ने संशोधित टाइम टेबल जारी करते हुए 1 जून को आयोजित होने वाली गणित की 12वीं बोर्ड की परीक्षा अब 31 मई को आयोजित करने की घोषणा की है. हालांकि जेईई मेन 2021 के मई अटेंड का अंतिम स्लॉट 28 मई को आयोजित किया जाएगा. ऐसी स्थिति में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए पहले से 1 दिन का कम समय मिलेगा. देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा का उपयोग करते हुए आगामी मई अटेंप्ट का अंतिम स्लॉट नहीं देने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं.