कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2021 में सफल विद्यार्थियों को एक बार और केटेगरी चेंज करने का मौका (NEET UG Counselling 2021) दिया है. इसके लिए एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर ही वन टाइम ऑप्शन दिया है. इस संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एक नोटिफिकेशन भी आज जारी किया है. जिसमें हवाला दिया गया है कि कई विद्यार्थियों की तरफ से उन्हें रिक्वेस्ट मिल रही थी कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उन्होंने गलती से कैटेगरी गलत भर दी है.
इसलिए उसके सुधार के लिए ही एमसीसी ने यह व्यवस्था की है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिलिंग के दौरान भूलवश स्टूडेंट्स ने अनरिजर्व्ड यूआर/जनरल केटेगरी के स्थान पर एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी फिलअप कर दी गई है. ऐसे में एमसीसी ने केटेगरी बदलने का एक मौका दिया है. कैटेगरी बदलने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के फ्रंटपेज पर ऑप्शन उपलब्ध कराया है.
ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के प्रथम व अन्य राउंड्स में अब इन विद्यार्थियों को अनरिजर्वड-यूआर/जनरल केटेगरी में रखा जाएगा. इन्हें सीट आवंटन जनरल केटेगरी के अनुसार ही होगा. एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑल इंडिया कोटा से संबंधित एम्स, जिप्मेर, सेंट्रल-यूनिवर्सिटीज, डीम्ड-यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी मेडिकल संस्थानों की सीट मैट्रिक्स आज जारी कर दी गई, जिसके अनुसार ऑल इंडिया कोटा में कुल 6167 एमबीबीएस सीटें दर्शाई गई है. देश के सभी एम्स संस्थानों में कुल मिलाकर 1994 व जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकल में 179 एमबीबीएस सीटें हैं.