कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके की बॉम्बे योजना में मंगलवार देर रात को एक मामला सामने आया था. घटना में नाबालिग को तेज बाइक चलाने से रोकने पर उसने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक सद्दाम घर के पड़ोस में ही एक दुकान के बाहर खड़ा था, तभी अचानक रोशन आरा का नाबालिग लड़का चाकू लेकर आया और सद्दाम पर जान से मारने की नीयत से उसने कई वार किए. इस दौरान रोशन आरा भी वहां मौजूद थी, जिसने सद्दाम को कसकर पकड़ लिया और उसका लड़का चाकू से वार करता रहा. इसके बाद जब अन्य लोग मौके पर आए तो दोनों वहां से फरार हो गए.
पढ़ें- कोटा: तेज बाइक चलाने से रोका तो नाबालिग ने युवक की चाकू मारकर की हत्या
पुलिस ने सद्दाम की हत्या के मामले में बॉम्बे योजना निवासी रोशन आरा उर्फ फत्तो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के इस मामले में शामिल नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध कर लिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू को भी बरामद किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा.
बता दें कि मंगलवार देर रात को बॉम्बे योजना में नाबालिग किशोर ने अपनी मां रोशन आरा के साथ मिलकर सद्दाम नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. यह हमला सद्दाम के नाबालिग को तेज गति से बाइक चलाने पर टोकने के बाद किया गया था. इसमें सद्दाम की एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.