ETV Bharat / city

JK लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला : नर्सिंग अधीक्षक को हटाया, मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए दो नर्सिंग अधीक्षक - JK Lone Hospital News

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई जारी है. बुधवार को सरकार ने नर्सिंग अधीक्षक को जेके लोन अस्पताल से हटाकर रामपुरा जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही नर्सिंग अधीक्षक पद पर दो नर्सेज को लगाया गया है, जो प्रथम और द्वितीय दोनों पद पर कार्य करेंगे.

Case of death of children in Kota,  JK Lone Hospital News
जेके लोन अस्पताल
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:11 PM IST

कोटा. जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के मामले में राज्य सरकार की जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई का क्रम जारी है. सरकार ने एक्शन में आकर पहले अधीक्षक और शिशु रोग विभागाध्यक्ष को हटाया था. इसके बाद अब नर्सिंग अधीक्षक को भी जेके लोन अस्पताल से हटाकर रामपुरा जिला अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही नर्सिंग अधीक्षक पद पर 2 नर्सेज को लगाया गया है, जो कि प्रथम और द्वितीय दोनों पद पर कार्य करेंगे.

नर्सिंग अधीक्षक को हटाया

जेके लोन अस्पताल नर्सिंग अधीक्षक पद पर कार्य कर रहे रामरतन मीणा को रामपुरा जिला अस्पताल स्थानांतरित किया है. वहीं से बृज बिहारी शर्मा को एमबीएस अस्पताल भेजा गया है. साथ ही एमबीएस अस्पताल में काम कर रहे मंसूर अली को नर्स ग्रेड प्रथम और नवीन शर्मा को नर्स ग्रेड द्वितीय का कार्यभार जेके लोन अस्पताल का सौंपा गया है.

पढ़ें- जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई...डॉ. दुलारा को हटाकर डॉ. मूंदड़ा को बनाया नया अधीक्षक

इससे पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा को हटाकर डॉ. अशोक मूंदड़ा को लगाया था, जिन्होंने मंगलवार शाम को ही अधीक्षक पद पर ज्वाइन कर लिया था. दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. एएल बैरवा को बदलने के आदेश दे दिए थे, लेकिन नए एचओडी डॉ. अमृता मयंगर ने ज्वाइन नहीं किया है.

हालांकि, अस्पताल प्रबंधन अभी भी नवजात शिशुओं की मौत से जुड़े हुए आंकड़े को जारी नहीं कर रहा है. बीते 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 3 दिन में 19 नवजात बच्चों की मौत हुई थी. इसके बाद का आंकड़ा अस्पताल प्रबंधन ने जारी नहीं किया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वे राज्य सरकार को आंकड़े भेज रहे हैं और वहीं से इनकी पूरी डिटेल जारी हो रही है. साथ ही डेथ रिव्यू भी कमेटी ने शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.