कोटा. प्रदेश में चल रही कांग्रेस के सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. मंत्री और विधायक आपस में हमला कर रहे हैं. हाल ही में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच (Rajasthan Political Crisis) दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों के सामने भी विधायक पेश नहीं हुए. इस मामले को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी नाराज है. साथ ही उठापटक का दौर भी राजस्थान कांग्रेस में चल रहा है.
इस पूरे प्रकरण पर सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बयान जारी करते हुए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोल दिया. पूरे प्रकरण में उन्होंने शांति धारीवाल को बुजुर्ग कह दिया और यहां तक कि मनोरोगी भी उन्हें बताया गया है. इस संबंध में राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ (Police Complaint Against Minister Rajendra Gudha) कोटा शहर एसपी को शिकायत कांग्रेस के नेताओं ने दी है. जिसमें मंत्री गुढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. यह शिकायत वक्फ बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन कोटा अफरोज खान ने दी है.
पढ़ें : आलाकमान को आंख दिखाने वाले धारीवाल की हाड़ौती और दूसरे नेताओं से भी रही है अदावत
शिकायत में यह भी बताया कि हाड़ौती में शांति धारीवाल को सम्मान पूर्वक देखा जाता है और राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने इस तरह से उन्हें मनोरोगी कहते हुए छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. ऐसे अभद्र टिप्पणी करना कानूनी अपराध बताया गया है. साथ ही बताया है कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे कोटा शहर के मकबरा इलाके में भी लोगों ने देखा है. इसमें बताया है कि हाड़ौती में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कार्यकर्ता सम्मान की नजर से देखते हैं. ऐसे में उनकी छवि को क्षति पहुंची है. इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस जनों को काफी आघात पहुंचा है.