ETV Bharat / city

कोरोना के 'भय' पर भारी 'भूख'

कोटा के मकबरा और कैथूनीपोल इलाके में शुक्रवार रात प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 500 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया है. शुक्रवार रात को महिलाओं, बच्चों समेत सड़कों पर उतरे लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. उनका कहना था कि उनके पैसे खत्म हो गए हैं और खाना-पीने की समस्या खड़ी हो गई है.

case registered against protesters, कोटा में प्रदर्शन
कर्फ्यू में प्रदर्शन करने वाले 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:07 PM IST

Updated : May 9, 2020, 12:22 PM IST

कोटा. शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके मकबरा और कैथूनीपोल में शुक्रवार देर रात प्रदर्शन करने और बैरिकेडिंग तोड़कर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 2 थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. जिनमें 500 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम, एपिडेमिक डिजीज एक्ट सहित लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से पुलिस ने 9 लोगों को नामजद भी किया है.

कर्फ्यू में प्रदर्शन करने वाले 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मकबरा थाना पुलिस के अनुसार 6 जनों के खिलाफ नामजद और 250 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें जाकिर, जहीर अहमद, शाकिर हसन, फखरुद्दीन और समीउल्लाह के नाम शामिल हैं. इसी तरह से कैथूनीपोल थाने में भी तीन जनों के खिलाफ नामजद और 250 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार नूर अहमद, मोहम्मद जुबेर व जब्बार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने पूरी घटना की वीडियोग्राफी करवाई है. उसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही जो अन्य लोग हैं, उनकी भी वीडियोग्राफी के जरिए पहचान की जाएगी.

पढ़ें- आवासन मण्डल की सभी योजनाओं में होंगे सैनिटाइजेशन स्टेशन, निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश

बता दें कि शुक्रवार रात 12 बजे कर्फ्यू ग्रस्त इलाके मकबरा और कैथूनीपोल के बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. उन्होंने पुलिस की लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और मकबरा व कैथूनीपोल थाने के बाहर पहुंच गए थे. इस दौरान महिलाओं बच्चों सहित लोग सड़कों पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इन लोगों की मांग थी कि एक माह से घरों में कैद हैं. अब इनके पास पैसा खत्म हो गया है. ऐसे में ये राशन, सब्जी और दूध भी नहीं खरीद पा रहे हैं. इस पर पुलिस ने समझाइश करते हुए इन लोगों को वापस लौटा दिया था.

कोटा. शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके मकबरा और कैथूनीपोल में शुक्रवार देर रात प्रदर्शन करने और बैरिकेडिंग तोड़कर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 2 थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. जिनमें 500 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम, एपिडेमिक डिजीज एक्ट सहित लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से पुलिस ने 9 लोगों को नामजद भी किया है.

कर्फ्यू में प्रदर्शन करने वाले 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मकबरा थाना पुलिस के अनुसार 6 जनों के खिलाफ नामजद और 250 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें जाकिर, जहीर अहमद, शाकिर हसन, फखरुद्दीन और समीउल्लाह के नाम शामिल हैं. इसी तरह से कैथूनीपोल थाने में भी तीन जनों के खिलाफ नामजद और 250 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार नूर अहमद, मोहम्मद जुबेर व जब्बार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने पूरी घटना की वीडियोग्राफी करवाई है. उसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही जो अन्य लोग हैं, उनकी भी वीडियोग्राफी के जरिए पहचान की जाएगी.

पढ़ें- आवासन मण्डल की सभी योजनाओं में होंगे सैनिटाइजेशन स्टेशन, निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश

बता दें कि शुक्रवार रात 12 बजे कर्फ्यू ग्रस्त इलाके मकबरा और कैथूनीपोल के बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. उन्होंने पुलिस की लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और मकबरा व कैथूनीपोल थाने के बाहर पहुंच गए थे. इस दौरान महिलाओं बच्चों सहित लोग सड़कों पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इन लोगों की मांग थी कि एक माह से घरों में कैद हैं. अब इनके पास पैसा खत्म हो गया है. ऐसे में ये राशन, सब्जी और दूध भी नहीं खरीद पा रहे हैं. इस पर पुलिस ने समझाइश करते हुए इन लोगों को वापस लौटा दिया था.

Last Updated : May 9, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.