जयपुर. सीबीएसई के तरफ से देश भर में आयोजित सीटेट परीक्षा का सेंटर कोटा में भी आया था. यहां पर एरोड्रम सर्किल स्थित एक सेंटर पर परीक्षार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. यह दिक्कत सीबीएसई के सर्वर से कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते आई. इसके चलते हंगामा भी हुआ. जिसके बाद कोटा में सीटेट का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया. वहीं अलवर के सेंटरों पर भी यही दिक्कत हुई.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से आयोजित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की परीक्षा गुरुवार को देशभर में आयोजित की जा रही है. यह जनवरी 2022 तक चलेगी लेकिन पहले ही दिन आज कोटा के सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ. सीबीएसई नई दिल्ली से सर्वर बार-बार डिस्कनेक्ट होता रहा. जिसके चलते सेंटर पर विद्यार्थियों को परीक्षा देने में समस्या आई.
यह भी पढ़ें. अजमेर की बेटी डॉ छवि ने बढ़ाया प्रदेश का मान, Breast Cancer Vaccine बनाने वाली रिसर्च टीम का हिस्सा
इस समस्या के चलते गुमानपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परीक्षार्थियों को समझाया. हालांकि, सेंटर संचालक ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि उसकी तरफ से कोई समस्या नहीं है. दिल्ली स्थित सीबीएसई के सर्वर से ही कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है.
जानकारी के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पहली बार सीटेट की परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित करवा रहा है. इसके लिए सीबीएसई ने ऑनलाइन एग्जाम करवाने के लिए एक फर्म को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके सर्वर का उपयोग करते हुए एग्जाम ऑनलाइन होना था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों को एक साथ बैठकर परीक्षा देनी थी. इस परीक्षा को देने के लिए राजस्थान के सभी जगह से कोटा के डीसीएम रोड स्थित सेंटर पर बच्चों को पहुंचना था. बच्चे तय समय पर पहुंच गए थे. उनका पेपर भी शुरू हो गया था, लेकिन इसके बाद में अचानक कनेक्टिविटी गड़बड़ा गई. इसके चलते विद्यार्थियों की कंप्यूटर स्क्रीन से प्रश्न पत्र गायब हो गया. जिससे वे जवाब नहीं दे पाए और एग्जाम पूरा होने के बाद उसे सबमिट भी नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें. शिक्षा के लिए समर्पण : इन बच्चों के लिए 'मसीहा' से कम नहीं सुनील जोस...13 साल से संवार रहे मासूम जिंदगियां
दूसरी शिफ्ट में भी रही समस्या
वहीं दूसरी शिफ्ट में तो पेपर ही शुरू नहीं हो पाया. विद्यार्थियों ने जैसे ही अपना कंप्यूटर चालू किया सर्वर से कनेक्टिविटी नहीं मिलने के चलते पेपर नहीं खुला, पहले तो इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर व्यवधान की बात सामने आई, लेकिन सेंटर संचालकों का कहना था कि उनकी तरफ से कोई समस्या नहीं है. उनका इंटरनेट प्रॉपर तरीके से काम कर रहा है. ऐसे में सर्वर से ही कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते विद्यार्थियों तक परीक्षा का पेपर ऑनलाइन नहीं पहुंच पा रहा था. इसके चलते सुबह 11:30 बजे से जो हंगामा शुरू हुआ, वह शाम को 4:00 बजे तक भी जारी था. इसको लेकर पुलिस भी सेंटर पर मौजूद रही.
विद्यार्थियों ने उठाई मांग की लिखित में दिया जाए
परीक्षा सीबीएसई की ओर से आयोजित थी. साथ ही इसे टीसीएस नाम की फर्म आयोजित कर रही थी. उसने कोटा के बिट्स एंड बाइट्स सेंटर को चुना था, लेकिन दोनों का ही कोई प्रतिनिधि मौके पर मौजूद नहीं था. इसमें विद्यार्थी हंगामा कर रहे थे कि पेपर अगर कैंसिल किया जाता है, तो उन्हें कोई लिखित में दिया जाए. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने भी कहा कि विद्यार्थियों की मांग जायज है. ऐसे में एग्जाम सेंटर के प्रतिनिधि से ही पुलिस ने लिखवा कर दिया गया है, जो कि पेपर कैंसिल का मैसेज एग्जाम सेंटर को दिया गया था.
किराया, खर्चा और रुकने की भी समस्या हुई
अलवर से कोटा परीक्षा देने आए विद्यार्थी राकेश कुमार मीणा का कहना है कि अब उन्हें दोबारा किराया खर्चा लगा कर आना पड़ेगा. सीबीएसई जैसी प्रतिष्ठित संस्था पेपर करवा रही है और बार-बार विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी, तो इस तरह की जगह ऑफलाइन ही परीक्षा आयोजित करवा ली जाती.
कोटा के सेंटर पर सुबह और शाम की पारी में 300 के करीब विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी. अभिनव विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा कब होगी संबंध में भी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई है. यह परीक्षा रद्द करने की बात सेंटर संचालक और पुलिस ने भी कहीं है.
अलवर में समस्या के बाद हंगामा, परीक्षा कैंसिल
अलवर के एक निजी कॉलेज में सीटेट की परीक्षाएं में दिक्कत हुई. गुरुवार को सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने के कारण प्रथम पारी में 6 बच्चों का पेपर सबमिट नहीं हो पाया. वही दूसरी पारी में भी पेपर सम्मिट होने की दिक्कत हुई. इसी तरह की परेशानी अन्य सेंटरों पर भी आई. ऐसे में पेपर कराने वाली एजेंसी टीसीएस ने सेकंड पारी के पेपर को रद्द करते हुए फिर से पेपर कराने की बात कही है. इसके अलावा पहली पारी में जिन स्टूडेंट का पेपर सबमिट नहीं हुआ. उन्हें फिर से मौका मिलेगा.
अलवर के चिकानी स्थित एमआइटीआरसी कॉलेज में सीटेट की परीक्षाएं चल रही हैं. 16 व 17 दिसंबर 2 दिन परीक्षाएं होंगी. पहले दिन गुरुवार को सुबह की पारी में 500 स्टूडेंट को आना था. लेकिन उसमें से 297 स्टूडेंट पहुंच पाए. इनमें से छह बच्चों का पेपर सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने के कारण सबमिट नहीं हो पाया. इसके बाद दूसरी पारी में भी बच्चे परीक्षा देने पहुंचे. लेकिन उन बच्चों का पेपर भी जमा नहीं हुआ. ऑनलाइन होने वाले इस पेपर में तकनीकी दिक्कत के कारण अन्य सेंटरों पर भी दिक्कत आई.
इस पर स्टूडेंट ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और पेपर फिर से कराने की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर एसडीएम मौके पर पहुंचे व छात्रों की समस्या सुनी. उसके बाद पेपर कराने वाली एजेंसी टीसीएस से इस संबंध में बातचीत की गई. इसी तरह की दिक्कत अन्य सेंटरों पर भी आई. जिसके बाद टीसीएस के अधिकारियों ने सेकंड पारी के पेपर को कैंसिल कर दिया व पेपर फिर से कराने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा पहली पारी में जिन स्टूडेंट के पेपर सबमिट नहीं हुए उनको भी फिर से पेपर में बैठने का मौका मिलेगा.