ETV Bharat / city

कोटा: राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान, प्राचार्य ने भी उठाया ब्रश

कोटा के राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एक अनूठी पहल की है. जिसमें खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अबतक 250 टेबल और 100 कुर्सियों को छात्रों और फैकल्टी ने मिलकर रंगा है.

कोटा की खबर, paint damaged furniture
खराब पड़े फर्नीचर को रंगते प्राचार्य
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:33 PM IST

कोटा. सरकारी कॉलेज में जो फर्नीचर एक बार खरीद लिए जाते हैं, वो दुर्दशा का ही शिकार होता है. लकड़ी के फर्नीचर टूटकर खत्म हो जाते हैं और लोहे के फर्नीचर्स में जंग लग जाता है.

खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान

ऐसा ही राजकीय विज्ञान महाविद्यालय कोटा में हो रहा था. लेकिन, यहां के प्राचार्य, फैकल्टी स्टाफ और छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एक अनूठी पहल करते हुए खुद ही खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान चलाया है. जिससे उन पर जंग न लगे और वो बचे रहे. इस पहल में प्राचार्य के साथ छात्र संघ के सदस्य भी जुड़ गए हैं. साथ ही महाविद्यालय का पूरा स्टाफ इस काम में लग गया है.

बता दें कि प्राचार्य डॉ.आरएम कुरैशी ने इस अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया. जिसमें कॉलेज के सहायक निदेशक के. एम गविंद्रा, एआईएफ यूसीटीओ के जनरल सेक्रेटरी रहुराज परिहार, छात्रसंघ परामर्शदाता संयोजक डॉ. इरशाद, शारीरिक शिक्षक अमर सिंह यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह, संकाय सदस्य, महाविद्यालय कर्मचारी सहित छात्रसंघ पदाधिकारी शामिल रहे.

पढ़ें: कोटा के मंगलम अस्पताल में बंद रही विद्युत सप्लाई, परेशान दिखे मरीज

अभियान के तहत पहले दिन यानी मंगलवार को 250 टेबल और 100 कुर्सियों को छात्रों और फैकल्टी ने मिलकर रंगा. करीब 3000 की संख्या में कॉलेज में फर्नीचर है. ऐसे में सभी को रंगने का अभियान तब तक चलते रहेगा जब तक सभी फर्नीचर को रंग नहीं लिया जाता है.

कोटा. सरकारी कॉलेज में जो फर्नीचर एक बार खरीद लिए जाते हैं, वो दुर्दशा का ही शिकार होता है. लकड़ी के फर्नीचर टूटकर खत्म हो जाते हैं और लोहे के फर्नीचर्स में जंग लग जाता है.

खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान

ऐसा ही राजकीय विज्ञान महाविद्यालय कोटा में हो रहा था. लेकिन, यहां के प्राचार्य, फैकल्टी स्टाफ और छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एक अनूठी पहल करते हुए खुद ही खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान चलाया है. जिससे उन पर जंग न लगे और वो बचे रहे. इस पहल में प्राचार्य के साथ छात्र संघ के सदस्य भी जुड़ गए हैं. साथ ही महाविद्यालय का पूरा स्टाफ इस काम में लग गया है.

बता दें कि प्राचार्य डॉ.आरएम कुरैशी ने इस अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया. जिसमें कॉलेज के सहायक निदेशक के. एम गविंद्रा, एआईएफ यूसीटीओ के जनरल सेक्रेटरी रहुराज परिहार, छात्रसंघ परामर्शदाता संयोजक डॉ. इरशाद, शारीरिक शिक्षक अमर सिंह यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह, संकाय सदस्य, महाविद्यालय कर्मचारी सहित छात्रसंघ पदाधिकारी शामिल रहे.

पढ़ें: कोटा के मंगलम अस्पताल में बंद रही विद्युत सप्लाई, परेशान दिखे मरीज

अभियान के तहत पहले दिन यानी मंगलवार को 250 टेबल और 100 कुर्सियों को छात्रों और फैकल्टी ने मिलकर रंगा. करीब 3000 की संख्या में कॉलेज में फर्नीचर है. ऐसे में सभी को रंगने का अभियान तब तक चलते रहेगा जब तक सभी फर्नीचर को रंग नहीं लिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.