कोटा. शहर में बुधवार को मेडिकल कॉलेजों में निशुल्क दवा केंद्रों और कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा कर्मचारियों अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार से फार्मासिस्टों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके चलते अस्पतालों के निशुल्क दवा काउंटरों से मरीजों को दवा नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
फार्मासिस्ट ने बताया, कि आठ साल से फार्मासिस्टों का चयन हो गया था, लेकिन सरकार ने अभी तक कैडर गठन नहीं किया गया. जिससे नियुक्ति से लेकर फार्मासिस्ट से ही रिटायरमेंट हो जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग जायज है और सरकार की इसे मानना हो होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार कैडर गठन नहीं करता है तो आगे अनिश्चितकालीन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में संचालित निशुल्क दवा काउंटरों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ेंः कोटा सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल निर्माण से जुड़ा सवाल सदन में उठा, डॉक्टरों की कमी पर जताई चिंता
फार्मासिस्ट ने बताया कि 10 मार्च तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार होगा और इसके बाद भी सरकार नहीं मानती तो आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायंगे. वहीं, अस्पतालों में दवा नहीं मिलने से मरीज और तीमारदार परेशान होते रहे.