ETV Bharat / city

कोटा में महाबॉडी बिल्डर्स, लोग बोले - ऐसी बॉडी के आगे तो सिक्स पैक एब्स भी फेल - Robin Mitai

कोटा में दशहरा मेला में बॉडी बिल्डर्स शो का आयोजन हुआ. इस शो में साल 2015 में 75 वर्ग भार में मिस्टर वर्ल्ड कंपीटिशन में गोल्ड जितने वाले रॉबिन मिताई सहित अन्य टाइटल जीतने वाले सनन पदमाभाना ने प्रदर्शन किया.

Bodybuilder in kota, प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स, Professional Body Builders, बॉडी बिल्डर्स शो, Body Builders Show,
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:18 AM IST

कोटा. जिले में दशहरा मेला में बॉडी बिल्डर्स शो का आयोजन हुआ. जिसमें प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स की फिजिक को देखकर लोग भी दंग रह गए. उनके हर पोजिंग पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. बता दें कि शो में साल 2015 में 75 वर्ग भार में मिस्टर वर्ल्ड कंपीटिशन में गोल्ड जीतने वाले रॉबिन मिताई और जूनियर मिस्टर इंडिया सहित अन्य टाइटल जीतने वाले सनन पदमाभाना ने प्रदर्शन किया.

कोटा में युवाओं ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स के साथ दिखाए मसल्स

इससे पहले कोटा के युवाओं ने भी बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न पोज दिए. कोटा के युवाओं से दर्शक काफी प्रभावित हुए. इससे पहले निशक्त जनों को भी प्रदर्शन का मौका दिया गया. शो के संयोजक ईश्वर शर्मा ने बताया कि कोटा में इतने बड़े लेवल के बॉडी बिल्डर्स का आना एक बड़ी उपलब्धि है.

जांच परख कर ही सप्लीमेंट्री काम में लें : रॉबिन

अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रॉबिन ने बताया कि उन्होंने साल 2010 में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में कदम रखा. ट्रेनिंग, डिसीप्लेन, डाइट और रेस्ट बहुत जरूरी है. साथ ही अच्छी फिजिक के लिए कड़ी मेहनत के साथ इंतजार भी करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

उन्होंने बताया कि वर्कआउट के बाद जल्दी रिकवरी के लिए सप्लीमेंट्स की जरूरत पड़ती है. बॉडी बिल्डर्स शो के आयोजन में अतिथि के रूप में अमित धरीवाल, राजेन्द्र सांखला, राजेन्द्र गौतम, भागीरथ शर्मा मौजूद रहे. साथ ही मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़, प्रशांत भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, डॉ.अजय शर्मा, अशोक औदीच्य सहित अन्य मौजूद रहे.

कोटा. जिले में दशहरा मेला में बॉडी बिल्डर्स शो का आयोजन हुआ. जिसमें प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स की फिजिक को देखकर लोग भी दंग रह गए. उनके हर पोजिंग पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. बता दें कि शो में साल 2015 में 75 वर्ग भार में मिस्टर वर्ल्ड कंपीटिशन में गोल्ड जीतने वाले रॉबिन मिताई और जूनियर मिस्टर इंडिया सहित अन्य टाइटल जीतने वाले सनन पदमाभाना ने प्रदर्शन किया.

कोटा में युवाओं ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स के साथ दिखाए मसल्स

इससे पहले कोटा के युवाओं ने भी बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न पोज दिए. कोटा के युवाओं से दर्शक काफी प्रभावित हुए. इससे पहले निशक्त जनों को भी प्रदर्शन का मौका दिया गया. शो के संयोजक ईश्वर शर्मा ने बताया कि कोटा में इतने बड़े लेवल के बॉडी बिल्डर्स का आना एक बड़ी उपलब्धि है.

जांच परख कर ही सप्लीमेंट्री काम में लें : रॉबिन

अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रॉबिन ने बताया कि उन्होंने साल 2010 में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में कदम रखा. ट्रेनिंग, डिसीप्लेन, डाइट और रेस्ट बहुत जरूरी है. साथ ही अच्छी फिजिक के लिए कड़ी मेहनत के साथ इंतजार भी करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

उन्होंने बताया कि वर्कआउट के बाद जल्दी रिकवरी के लिए सप्लीमेंट्स की जरूरत पड़ती है. बॉडी बिल्डर्स शो के आयोजन में अतिथि के रूप में अमित धरीवाल, राजेन्द्र सांखला, राजेन्द्र गौतम, भागीरथ शर्मा मौजूद रहे. साथ ही मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़, प्रशांत भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, डॉ.अजय शर्मा, अशोक औदीच्य सहित अन्य मौजूद रहे.

Intro:कोटा के युवाओं ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स के साथ दिखाई मसल्स
प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स की फिजिक को देखकर लोग दंग रह गए उनके हर पोजिंग पर दर्शको ने तालियां बजाई मस्क्युलर बॉडी देखकर दर्शक बहुत ही प्रभावित रहे।मौका था दशहरे मेले में आयोजित बॉडी बिल्डर्स शो का इस शो में साल2015 में 75 वर्ग भार में मिस्टर वर्ल्ड कंपीटिशन में गोल्ड जितने वाले रॉबिन मिताई व जूनियर मिस्टर इंडिया सहित अन्य टाइटल जितने वाले सनन पदमाभाना ने प्रदर्शन किया।
Body:इससे पहले कोटा के युवाओं ने भी बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न पोज दिए।कोटा के युवाओं से दर्शक काफी प्रभावित हुए।इससे पहले निशक्त जनो को भी प्रदर्शन का मौका दिया गया।शो के सयोजक ईश्वर शर्मा ने बताया कि कोटा में इतने बड़े लेवल के बॉडी बिल्डर्स का आना एक बड़ी उपलब्धि है।गोल्ड मेडलिस्ट जितने वाले रॉबिन मिताई बताते है कि2010 में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी तब से प्रोफेशनल शो दे रहा हु।सबसे पहले2015 में मैने देश के लिए गोल्ड जीत कर मिस्टर इंडिया का खिताब जीता।
जांच परख कर ही सप्लीमेंट्री काम मे ले:रॉबिन
अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रॉबिन ने बताया कि उन्होंने साल2010 में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी।इसके बाद प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में कदम रखा।ट्रेनिंग, डिसीप्लेन, डाइट ओर रेस्ट बहुत जरूरी है।अच्छी फिजिक के लिए कड़ी मेहनत के साथ इन्तजार भी करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि वर्कआउट के बाद जल्दी रिकवरी के लिए सप्लीमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
Conclusion:बॉडी बिल्डर्स शो के आयोजन में अतिथि के रूप में अमित धरीवाल, राजेन्द्र सांखला, राजेन्द्र गौतम, भगीरथ शर्मा मोजूद थे।मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़, प्रशांत भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, डॉ.अजय शर्मा, अशोक औदीच्य सहित अन्य मौजूद थे।
बाईट-ईश्वर शर्मा, सयोजक, बॉडी बिल्डर्स एसोशियसन
बाईट-रॉबिन मिताई, बॉडी बिल्डर्स, मिस्टर इंडिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.