कोटा. सेंट्रल और स्टेट बोर्ड्स के फर्स्ट रेंकर्स को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के इंटीग्रेटेड फर्स्ट डिग्री पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया बिट्स ने शुरु कर दी गई है. इसके तहत स्टूडेंट्स को बीटेक और बीफार्मा में सीधा प्रवेश मिलेगा.
प्रवेश के इच्छुक पात्र विद्यार्थियों को बिट्स पिलानी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी सेंट्रल और स्टेट बोर्ड्स के फर्स्ट रेंकर्स को इंजीनियरिंग व फार्मेसी के इंटीग्रेटेड फर्स्ट डिग्री पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
पढ़ें- JEE ADVANCE 2021: ओबीसी और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं होने पर डिक्लेरेशन भरना होगा
इसके तहत बीटेक व बीफार्मा में डायरेक्ट एडमिशन स्टूडेंट्स को मिलेगा. प्रवेश के लिए इच्छुक पात्र विद्यार्थियों को बिट्स पिलानी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. ऑनलाइनन आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर निर्धारित की गई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बिट्स पिलानी ने प्रवेश परीक्षा बिट्सेट के अतिरिक्त सेंट्रल व स्टेट बोर्ड्स के फर्स्ट रैंकर्स को भी प्रतिवर्ष प्रवेश किया जाता है. इसमें बिट्स-पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैंपस के लिए प्रवेश दिया जाता है.