ETV Bharat / city

कोटा: संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष, Video Viral - कोटा क्राइम न्यूज

कोटा में प्रॉपर्टी विवाद के चलते होटल संचालक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही उसकी बहन और जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवारों से हमला किया है.

kota news, kota hindi news
संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:32 AM IST

कोटा. शहर के सीएडी सर्किल स्थित एक होटल संचालक नासिर पटेल पर संपत्ति विवाद के चलते उसकी बहन और उसके जीजा इमरान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. प्रोपर्टी के लिए चले इस खूनी संघर्ष का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. तलवारों और डंडों से किए गए इस प्राणघातक हमले में होटल मालिक नासिर घायल हो गया. उसके दोनो पैरों पर तलवार से घाव हो गए. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष

मामले में जांच अधिकारी घनश्याम ने बताया कि होटल मालिक नासिर का अपनी बहन और जीजा इमरान से प्रोपर्टी का विवाद चल रहा है. जिसके चलते सोमवार शाम जीजा इमरान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस ओर तलवारों से हमला कर दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. इस मामले में सामने आ रहा है कि नासिर के पिता आबिद हुसैन ही होटल के मालिक हैं. आबिद हुसैन पटेल और उसकी पत्नी ने अपने पुत्रों से प्रताड़ित होकर उन्हें संपत्ति से बेदखल कर बेटियों के नाम कर दिया है.

पढ़ेंः महिला ने दबंगों के खिलाफ एसपी से की मारपीट की शिकायत

उन्होंने सोमवार को डीआईजी रविदत्त गौड़ को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग भी की थी. जिसके अनुसार उसके बेटे नासिर और शहनवाज होटल और वहां के आवास को अपने नाम कराने के लिए उनसे मारपीट और प्रताड़ित करते हैं. इसकी रिपोर्ट किशोरपुरा और दादाबाड़ी थाने में भी दर्ज है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं चल रही है. दूसरी तरफ, नासिर पर हुए हमले के बाद उसका कहना है कि एकाएक बदमाशों ने उस पर हमला किया है. इसमें उसने माता पिता पर ही हमला करवाने का आरोप लगाया है.

कोटा. शहर के सीएडी सर्किल स्थित एक होटल संचालक नासिर पटेल पर संपत्ति विवाद के चलते उसकी बहन और उसके जीजा इमरान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. प्रोपर्टी के लिए चले इस खूनी संघर्ष का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. तलवारों और डंडों से किए गए इस प्राणघातक हमले में होटल मालिक नासिर घायल हो गया. उसके दोनो पैरों पर तलवार से घाव हो गए. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष

मामले में जांच अधिकारी घनश्याम ने बताया कि होटल मालिक नासिर का अपनी बहन और जीजा इमरान से प्रोपर्टी का विवाद चल रहा है. जिसके चलते सोमवार शाम जीजा इमरान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस ओर तलवारों से हमला कर दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. इस मामले में सामने आ रहा है कि नासिर के पिता आबिद हुसैन ही होटल के मालिक हैं. आबिद हुसैन पटेल और उसकी पत्नी ने अपने पुत्रों से प्रताड़ित होकर उन्हें संपत्ति से बेदखल कर बेटियों के नाम कर दिया है.

पढ़ेंः महिला ने दबंगों के खिलाफ एसपी से की मारपीट की शिकायत

उन्होंने सोमवार को डीआईजी रविदत्त गौड़ को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग भी की थी. जिसके अनुसार उसके बेटे नासिर और शहनवाज होटल और वहां के आवास को अपने नाम कराने के लिए उनसे मारपीट और प्रताड़ित करते हैं. इसकी रिपोर्ट किशोरपुरा और दादाबाड़ी थाने में भी दर्ज है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं चल रही है. दूसरी तरफ, नासिर पर हुए हमले के बाद उसका कहना है कि एकाएक बदमाशों ने उस पर हमला किया है. इसमें उसने माता पिता पर ही हमला करवाने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.