रामगंजमंडी (कोटा). जिले के चेचट थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग के साथ ब्लैकमेलिंग के बाद दुष्कर्म (Blackmailing And Rape With Minor Girl In Ramganjmandi) का मामला सामने आया है.
नाबालिग बालिका ने ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म की बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है. रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि चेचट थाने में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म (Blackmailing And Rape With Minor Girl) का मामला दर्ज हुआ है.
मामले में आरोपियों के नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना भी शामिल है. नाबालिक के परिजनों ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रकरण में 2 टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.