कोटा. शहर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से लोगों की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है. इस दौरान लोगों पर बिजली, पानी के बिलों के साथ ही बच्चों की स्कूल फीस का भी भार पड़ने लगा है.
इस समस्या को देखते हुए बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार प्रदेश की आम जनता को राहत देने के लिए 3 माह का बिजली और पानी का बिल सहित विद्यालय की फीस माफ करें.
पढ़ेंः मजदूरों की बस को लेकर जारी राजनीति में अबतक क्या-क्या हुआ...आप भी समझ लीजिए
जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि इस कोरोना महामारी में प्रदेश की आम जनता की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर हो गई है. अधिकतर लोगों के पास अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था करने की समस्या खड़ी है. ऐसे समय में प्रदेश सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए आम जनता को राहत देने के लिए 3 महीने का बिजली, पानी का बिल और विद्यालय की फीस माफ की जाए.
पढ़ें- कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, शॉल और पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
गिर्राज गौतम ने कहा कि बिजली और पानी आम जनता की मूलभूत सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस समय जनता की अत्यंत आवश्यक मांग है. साथ ही विद्यालयों से अभिभावकों के पास फीस जमा कराने के आदेश आ रहे हैं. कई अभिभावक इस असमंजस की स्थिति में है कि वह बच्चों का प्रवेश भी कराए या नहीं. ऐसी स्थिति में सरकार को आदेश निकालकर सभी विद्यालयों की फीस माफ की जाए. इस अवसर पर महामंत्री देबू राही, आईटी सेल के संयोजक रजनीश राणा, साथी निखिल शर्मा और प्रिंसी भी उपस्थित रहें.