कोटा. जिले के सुकेत इलाके से नाबालिक को झालावाड़ ले जाकर हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोटा पहुंचा. यहां पर सर्किट हाउस में मीडिया से प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत की.
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की चीज ही कांग्रेस के शासन में नहीं बची है. बीते 2 सालों में कांग्रेस शासन में जो हालात प्रदेश के हुए हैं वो बद से बदतर हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद गृहमंत्री का चार्ज लिए हुए हैं, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था को वे नहीं सुधर पाए हैं. ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार लगातार बढ़ें हैं.
अलका गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश की स्थिति खराब है, कांग्रेस के शासन में लगातार दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. बीते 1 साल का रिकॉर्ड लिया जाए तो 80,000 घटनाएं महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की हुई है. वहीं, 12,000 दुष्कर्म की जघन्य घटनाएं हुई हैं. महिलाएं घर, थाना, सड़क और अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं. गवर्नेस जो पूरी तरह से फेल है, मुख्यमंत्री खुद के पास गृह मंत्रालय है, लेकिन वो संभल नहीं रहा है. आज यहां पर भारतीय जनता पार्टी का शिष्टमंडल आया है. इस प्रतिनिधिमंडल में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा संगठन के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज शामिल है. इसके साथ ही शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू और देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर भी मौजूद रहे.
पढ़ें- '5 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा, पुलिस ने 9 दिन तक दिन-रात की मेहनत'
सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है
भाजपा के प्रदेश मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार एक्शन ले सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है. इस तरह की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि महिलाओं को कम-से-कम सुरक्षा मुहैया कराई जाए. यह नीचे से लेकर ऊपर के स्तर तक लापरवाही है, क्योंकि मां गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर थाने में गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट नहीं लिखी. थाने से उसे भगा दिया गया था. अगर यह रिपोर्ट दर्ज हो जाती है, तो यह घटना नहीं होती. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने का काम कर रहे हैं. उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. यार अपना कुर्सी बचाने का काम मुख्यमंत्री रहते हुए करें लेकिन जनता को सुरक्षा, न्याय और गवर्नेस उपलब्ध कराएं.