कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर के घर पर कांग्रेस नेताओं ने प्रोटेस्ट किया था. साथ ही घर पर जाने का प्रयास भी किया गया था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी भी आक्रामक हो गई है और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्य को लोकतंत्र की हत्या और अराजकता बताया है.
भाजपा शहर जिला कोटा अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी उर्फ रामबाबू ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं का विधायक दिलावर के घर पर प्रदर्शन को आक्रमण करने जैसा और लोकतंत्र की हत्या करने व गुंडागर्दी करने वाला कृत्य बताया है. इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों के हाथ जोड़ना अनुचित व लोकतंत्र को लज्जित करने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा है कि दिलावर के बयान को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेस प्रस्तुत कर रही है.
शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने बताया है कि कोटा में कांग्रेस लगातार अलोकतांत्रिक तरीके से हमला करती आ रही है. इससे पूर्व भी कभी भाजपा कार्यालय पर भीड़तंत्र लेकर आक्रमण करती है, तो कभी वह जेके लोन चिकित्सालय में बच्चों की असामयिक मौत की जानकारी लेने को आए शिष्टमंडल को रोकने का प्रयास करती है. वहीं नगर निगम में महापौर चुनाव के दिन भाजपा पार्षदों को रोककर पत्थर फेंकती है. यह नीतिगत और कानून व्यवस्था की दृष्टि से शुद्ध आपराधिक कृत्य है. इस तरह के अवांछित आपराधिक कृत्य लोकतंत्र की हत्या करने के समान है. यह एक राष्ट्रीय पार्टी इस तरह का कृत्य अनुचित व निंदनीय है.
पढ़ें- जयपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति मोर्चा ने भी बनाए चुनाव प्रभारी
सोनी ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर अनुसूचित जाति के दबंग नेता हैं, कांग्रेस उनके प्रति द्वेषपूर्ण भाव रखती है. इसी कारण इस घटना को कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है और किसी भी अभिव्यक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की लोकतांत्रिक तरीके से स्वंतत्रता है, लेकिन किसी पर भी व्यक्तिगत आक्रमण का अधिकार नहीं है. विधायक के निजी आवास पर आक्रमणकारियों की तरह प्रदर्शन पूरी तरह अनुचित है.