ETV Bharat / city

मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर मुकदमा दर्ज करने की मांग - कोटा नगर निगम चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर आपत्ति जता दी है. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग सरकार करवा रही है. यूडीएच मंत्री ने 30 वाहनों के साथ रोड शो निकाला है. जिसकी अनुमति भी निर्वाचन आयोग से नहीं ली गई है, उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में वे शिकायत करेंगे.

Madan Dilawar statement, Shanti Dhariwal Roadshow
मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर बीजेपी ने जताई आपत्ति
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:44 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर आपत्ति जता दी है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें जेल में भेजने तक की बात कह डाली है. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उन पर निशाना साधा है.

मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग सरतचकार करवा रही है. यूडीएच मंत्री ने 30 वाहनों के साथ रोड शो निकाला है. जिसकी अनुमति भी निर्वाचन आयोग से नहीं ली गई है. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए सब कुछ बैन किया हुआ है. इसके बावजूद भी इस तरह का कृत्य प्रदेश के यूडीएच मंत्री ने किया है. यूडीएच मंत्री जी ने स्वयं आपात प्रबंधन अधिनियम 2020 की अवहेलना की है. उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में वे शिकायत करेंगे.

पढ़ें- धारीवाल के बयान पर राठौड़ की प्रतिक्रिया, कहा- मैं 7 बार विधानसभा पहुंचा और धारीवाल चुनाव हार कर घर बैठ जाते हैं

साथ ही इसी मामले में पूर्व मंत्री और राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कोटा में अग्रवाल समाज के लोगों ने अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि वह पूरी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर रहे थे. जबकि यूडीएच मंत्री जो अपने आपको प्रदेश में दूसरे नंबर का मंत्री बताते हैं. वही 50 से ज्यादा लोगों को एकत्रित करते हुए रोड शो निकाल रहे हैं.

इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने कड़ी आपत्ति यूडीएच मंत्री पर जताई है. उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को अशोभनीय शब्द कह दिया और कहा कि मुख्यमंत्री खुद लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें, लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल नहीं इस बात को नहीं माना है. ऐसे में शांति धारीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए और उन्हें जेल में भेजा जाए.

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर आपत्ति जता दी है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें जेल में भेजने तक की बात कह डाली है. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उन पर निशाना साधा है.

मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग सरतचकार करवा रही है. यूडीएच मंत्री ने 30 वाहनों के साथ रोड शो निकाला है. जिसकी अनुमति भी निर्वाचन आयोग से नहीं ली गई है. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए सब कुछ बैन किया हुआ है. इसके बावजूद भी इस तरह का कृत्य प्रदेश के यूडीएच मंत्री ने किया है. यूडीएच मंत्री जी ने स्वयं आपात प्रबंधन अधिनियम 2020 की अवहेलना की है. उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में वे शिकायत करेंगे.

पढ़ें- धारीवाल के बयान पर राठौड़ की प्रतिक्रिया, कहा- मैं 7 बार विधानसभा पहुंचा और धारीवाल चुनाव हार कर घर बैठ जाते हैं

साथ ही इसी मामले में पूर्व मंत्री और राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कोटा में अग्रवाल समाज के लोगों ने अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि वह पूरी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर रहे थे. जबकि यूडीएच मंत्री जो अपने आपको प्रदेश में दूसरे नंबर का मंत्री बताते हैं. वही 50 से ज्यादा लोगों को एकत्रित करते हुए रोड शो निकाल रहे हैं.

इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने कड़ी आपत्ति यूडीएच मंत्री पर जताई है. उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को अशोभनीय शब्द कह दिया और कहा कि मुख्यमंत्री खुद लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें, लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल नहीं इस बात को नहीं माना है. ऐसे में शांति धारीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए और उन्हें जेल में भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.