कोटा. भले ही सूबे में विधानसभा चुनाव को अभी वक्त है, लेकिन बीजेपी नेताओं ने अभी से ही राज्य के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोटा उत्तर विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक प्रह्लाद गुंजल ने सूबे के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH minister Shantilal Dhariwal) पर जमकर निशाना साधा. वहीं, दूसरी ओर धारीवाल ने बिना किसी का नाम लिए बीजेपी नेता पर पलटवार किया और उन्हें थर्मल का राख चोर करार दिया.
उजड़ गए 32 परिवारों के चिराग : पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि अनियोजित विकास के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. एक-एक कर 32 परिवारों के चिराग उजड़ गए, लेकिन राज्य सरकार खामोश हैं और मंत्री जनता को थोथे सपने दिखा रहे हैं. वहीं, बीते दिनों दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई. उन्होंने आगे कहा, "मैं पिछले एक साल से कह रहा हूं कि शहरभर की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं. जिनके चलते लोगों की मौत हो रही है. कोई भी हादसा या दुर्घटना होने पर मंत्री धारीवाल और आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया का एक ही बयान आता है कि 2000 करोड़ का रिवरफ्रंट बना रहे हैं. शहर में कॉस्मेटिक सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, लेकिन जनता परेशान है."
वहीं, पूर्व विधायक ने तंज कसते हुए कहा,"सर्जरी अपेंडिक्स की होनी है और चेहरे की मसाज की जा रही है. जबकि लोगों को 24 घंटे बिजली पानी और अन्य सुविधाएं चाहिए. यह सुख सुविधाएं नहीं मिल रही है, जिनकी जिम्मेदारी मंत्री धारीवाल की है."
पढ़ें : Illegal Recovery : प्रहलाद गुंजल का आरोप, बजरी माफिया के दबाव में सरकार करवा रही अवैध वसूली
मंत्री का विरोधियों पर पलटवार : मंत्री धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में 1200 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके चलते ऐसा कोई भी शहर नहीं है, जहां पर सड़कें खराब न हुई हों. ऐसे में कोटा भी इससे अछूता नहीं है. हालांकि, मंत्री दावा किया कि 30 सितंबर से पहले 2 लाख 71 हजार वर्गमीटर की सड़कों के पैच वर्क का काम पूरा हो जाएगा. साथ ही बदहाल सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त हो जाएंगी.
मंत्री ने आगे कहा कि 495 करोड़ की लागत से नई सड़कें (Minister Dhariwal on Road Issue) बनाई जा रही हैं. ऐसे में अब कोटा शहर में कहीं भी खस्ताहाल सड़कें नहीं दिखेंगी और यह काम दीपावली से पहले पूरा हो जाएगा.