कोटा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म (BJP leader rape case in kota ) का मामला दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ जरिए इस्तगासे पुलिस ने हनी ट्रैप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि उन्होंने धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में न्यायालय के जरिए हुए इस्तगासे पर मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है. हनी ट्रैप का मुकदमा दर्ज करवाने वाले परिवादी के वकील जितेंद्र चौधरी हाथीखेड़ा ने बताया कि 38 वर्षीय दौलत राम मेघवाल के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला दौलत राम मेघवाल से लाखों रुपए ऐंठने की कोशिश कर रही थी. साथ ही बार-बार उसे धमकी भी दे रही थी. दौलत राम के पैसा नहीं देने की एवज में ही महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
ऐसे में महिला के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो न्यायालय के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दूसरी तरफ पीड़िता ने बताया था कि वह 2018 से ही आरोपी को जानती है और आरोपी बीमा भी करता है. ऐसे में उससे जान पहचान बढ़ गई और बाद में उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का झांसा देता रहा था, ताकि वह चुप रहे लेकिन अब वह शादी की बात से मुकर रहा है.