कोटा. शहर के भीमगंजमंडी इलाके में गुरुवार को बिहारी मजदूरों ने घर वापस भेजने की मांग को लेकर हंगामा किया है. इन मजदूरों का कहना है कि जब भी बाहर के बच्चों को वापस भेजा जा रहा है, तो यहां पर फंसे हुए मजदूरों को भी ट्रेनों के जरिए वापस भेजा जाए. मजदूर अपने बैग व सामान लेकर सड़कों पर आ गए और वापस जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हालांकि पुलिस ने समझाइश करते हुए इन्हें वापस स्टेशन इलाके के डाक बंगला स्कूल में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार स्टेशन इलाके के डाक बंगले में 284 बिहारी मजदूर रुके हुए हैं, जो यहां पर अलग-अलग काम करते थे. इसके अलावा रेलवे यार्ड में भी मजदूरी कर रहे थे. वहीं अधिकांश मजदूर ट्रेनें चलने की अफवाह के कारण यहां पर पैदल-पैदल पहुंच गए थे, जिनको प्रशासन ने डाक बंगला स्कूल में अस्थाई रूप से ठहरा दिया है.
पढ़ें- जयपुर से यूपी के सैकड़ों मजदूर अपने घरों की ओर रवाना, चेहरों पर झलकी खुशी
इन लोगों ने गुरुवार को वापस बिहार जाने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया और कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हो गए. सूचना मिलने पर भीमगंजमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इन लोगों को समझाना शुरू किया. हालांकि ये लोग काफी समय तक नहीं माने. इनमें कुछ लोग तो ऐसे थे, जो कि मॉडल टाउन कॉलोनी के बाहर तक पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने वापस डाक बंगला स्कूल भेजा है.