कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागांव में 18 जून को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने आरोपी के पास से 20 मोबाइल, 3 मेमोरी कार्ड, एक लेपटॉप बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें, जिले के नयागांव आंवली रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में 18 जून की रात को सेंध लगा कर करीब दो लाख के समान चोरों ने साफ कर दिए थे. जिसमें मोबाइल फोन, एक लेपटॉप और मेमोरी कार्ड की चोरी कर फरार हो गए थे. इसकी रिपोर्ट दुकानदार ने आरकेपुरम थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, थानाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि 18 जून की रात रावतभाटा रोड़ स्थित मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर करीब दो लाख के मोबाइल फोन और एक लैपटॉप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आवली निवासी धर्मेंद्र पुत्र नन्नू लाल उम्र18 साल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने वारदात को स्वीकार किया. पूछताछ में इसकी निशानदेही पर 20 मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किए.