कोटा. शहर के मालवीय नगर थाना इलाके में एक एटीएम से लूट की कोशिश हुई है, जिसमें चोर नाकामयाब भी हुए हैं. किसी व्यक्ति के आ जाने या चलता रोड होने और लोगों की आवाजाही के चलते लूट की वारदात को पूरी तरह से अंजाम नहीं दे पाए. केवल एटीएम को तोड़ने में ही आरोपी सफल हुए. इसके चलते लाखों रुपए फिर लूट होने से बच गई. हालांकि, जिस तरह से लुटेरे एटीएम में प्रवेश कर गए थे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पुलिस की गस्त व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है.
जानकारी के अनुसार रंगबाड़ी मुख्य रोड पर एलआईसी बिल्डिंग के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम स्थित है, जिसमें गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया. जिन्होंने चोरी की नियत से ही एटीएम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही उसकी जो स्क्रीन है, उसे भी गिरा दिया. हालांकि, इस घटना का पता सुबह चला. जब लोग वहां से गुजरे, जिसके बाद बैंक प्रबंधन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने भी जाकर मौका देखा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज मंगवाए हैं. इसके लिए बैंक प्रबंधन ने एक व्यक्ति को लगा दिया है, जो कि सीसीटीवी फुटेज निकाल रहा है. उसके बाद भी पुलिस अपनी पड़ताल शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी एरिया में लगे ICICI बैंक के ATM में लूट, 6 लाख से अधिक रकम ले उड़े लूटेरे
हालांकि के एटीएम में रखा पैसा सुरक्षित है, उसे चोर ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. उन्होंने तोड़फोड़ एटीएम में जरूर की है. वह क्या-क्या सामान लेकर आए थे. इस बारे में पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज मांग रहे हैं, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. बैंक के स्टॉफ का कहना है कि कैश पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि इसमें कितने रुपए थे, यह पूरी गणना के बाद ही बताया जा सकेगा. लेकिन लाखों रुपए एटीएम में रहते हैं.
वहीं महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज मंगाए जा रहे हैं. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा, हो सकता है कि नशेड़ियों ने ही तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया हो.