कोटा. एसओजी ने उदयपुर से बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो कि एटीएम हैक की वारदातों को अंजाम देती थी. ऐसी ही कोशिश कोटा में भी 22 जुलाई को की गई थी, जिसकी जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन को 23 जुलाई को मिली थी.
जिसके बाद से पुलिस की सलाह पर 23 और 24 जुलाई को कोटा शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बंद कर दिए गए थे. एटीएम को हैक कर राशि निकालने की वारदात होने से बच गई. वारदात में शामिल महिलाएं शायद यहीं से उदयपुर चली गईं, जहां पर आज सोमवार को एसओजी के हत्थे चढ़ीं हैं.
कोटा के महावीर नगर थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि 22 जुलाई की शाम को विश्वकर्मा सर्किल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में दो नकाबपोश महिलाएं पहुंची थीं. जिनके पास एक डिवाइस (Device) भी था और वह नेटवर्क से उसे कनेक्ट करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन काफी देर उन्हें एटीएम में मौजूद रहने के बाद सफलता नहीं मिली. शाम का समय होने और लोगों की आवाजाही भी बार-बार हो रही थी.
इसी के चलते यह महिलाएं एटीएम से निकल गईं. बैंक प्रबंधन को इस संबंध में जानकारी 23 जुलाई को सुबह बैंक खुलने पर मिली. जिसके बाद उन्होंने महावीर नगर थाने में इसकी जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले गए, जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं एक डिवाइस की मदद से एटीएम को हैक करने की कोशिश कर रही थीं.
पढ़ें : SOG की टीम ने दो विदेशी महिलाओं को दबोचा, मामला हैरान करने वाला है
थानाधिकारी भवानी सिंह ने एक अधिकारियों को बैंक से जुड़े लोग भी शामिल होने का संदेह जताया, साथ ही कहा कि इसमें किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में वह सतर्कता बरतें, साथ ही पुलिस ने भी इस संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने निर्णय लेते हुए थे 23 और 24 जुलाई को कोटा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी एटीएम को बंद कर दिया. इसी कारण कोटा में एटीएम हैक करने की वारदात सफल नहीं हो पाई. पकड़ी गई महिलाएं युगांडा और जांबिया की बताई जा रही हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी किसी तरह की कोई खुलासा नहीं हुआ है.
वहीं, कोटा के महावीर नगर थाना अधिकारी भवानी सिंह का कहना है कि महिलाएं एक डिवाइस को वायरिंग के पास में रख दी थी. जिससे कि नेटवर्क के जरिए जो मैसेज बैंक में राशि कटने का है, वह नहीं जाता था. जबकि एटीएम से राशि भी निकल जाती थी. महिलाएं अपने एटीएम का उपयोग भी इसके लिए कर रही थीं.