ETV Bharat / city

कोटा: राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत 2 करोड़ 5 लाख रुपये की हुई घोषणा - Ram temple construction

कोटा में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने उत्साहपूर्वक सहयोग राशि की घोषणा की और मौके पर ही 2 करोड़ 5 लाख रुपये की सहयोग राशि की घोषणा की गई.

Kota News,  Fund for construction of Ram temple
राम मंदिर निर्माण के लिए बैठक
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:14 PM IST

कोटा. राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को कोटा के रावतभाटा रोड स्थित मानव विकास भवन पर हुआ. केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर महामंडलेश्वर हरि नारायण दास महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं, चित्तौड़ प्रांत के प्रचारक विजयानंद, निधि समर्पण अभियान के प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद गोयल और महानगर संघचालक गोपाल गर्ग मंचासीन थे.

इस अवसर पर कोटा विभाग प्रचारक मनोज प्रताप सिंह, कोटा महानगर प्रचारक अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ मकर सक्रांति से शुरू होगा जो माघ पूर्णिमा तक चलेगा. निधि समर्पण अभियान के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर ही लोगों ने उत्साह पूर्वक सहयोग राशि की घोषणा की और मौके पर ही 2 करोड 5 लाख रुपए की सहयोग राशि की घोषणा की गई.

राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि देने वालों में प्रमुख रूप से ताराचंद गोयल ने एक करोड़ 11 लाख एक सौ ग्यारह रु का योगदान दिया. वही भारत विकास परिषद के अरविंद गोयल ने 11 लाख कोटा हार्ट हॉस्पिटल के डॉ. राकेश जिंदल ने 11 लाख, डायनामिक इंजीनियरिंग के मदन मोहन गुप्ता एवं शैलेंद्र गुप्ता ने 11 लाख, डॉ. अशोक शारदा 11 लाख, साधवानी प्लाई वुड के बंसीलाबल साधवानी 5 लाख, ओम सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के सत्यनारायण पारीक ने 5 लाख, अभिषेक ट्रेडिंग कंपनी के विनोद जैन टोरडीवाला 5 लाख देने की घोषणा की.

पढ़ें- रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

संजीवनी हॉस्पिटल के मनोज अग्रवाल 5 लाख, महिपाल सिंघवी 5 लाख, आनंद ट्रेडिंग कंपनी के धर्मचंद दूगड़ 5 लाख, नरेश विजयवर्गीय 5 लाख 11 हजार, गोविंद सिंह परमार 3 लाख, मुकेश गोयल ढाई लाख, पुरुषोत्तम अग्रवाल एक लाख 11 हजार, टेक्नो डेकोर के विष्णु शर्मा एक लाख, विजय जॉनसन एक लाख, सतीश अगरबत्ती वाले विष्णु मित्तल एक लाख ग्यारह हजार, सीताराम गोयल एक लाख ग्यारह हजार, समाज सेवी जीडी पटेल एक लाख, डॉ. शिवकुमार एक लाख, डॉ. के एल श्रृंगी एक लाख डॉ. हर्ष वर्धन1 लाख, महानगर संघ चालक एक लाख, गोपाल व्यास 51 हजार, महामंडलेश्वर हरिनारायण जी महाराज 11 हजार सहयोग राशि देने की घोषण की.

कोटा. राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को कोटा के रावतभाटा रोड स्थित मानव विकास भवन पर हुआ. केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर महामंडलेश्वर हरि नारायण दास महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं, चित्तौड़ प्रांत के प्रचारक विजयानंद, निधि समर्पण अभियान के प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद गोयल और महानगर संघचालक गोपाल गर्ग मंचासीन थे.

इस अवसर पर कोटा विभाग प्रचारक मनोज प्रताप सिंह, कोटा महानगर प्रचारक अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ मकर सक्रांति से शुरू होगा जो माघ पूर्णिमा तक चलेगा. निधि समर्पण अभियान के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर ही लोगों ने उत्साह पूर्वक सहयोग राशि की घोषणा की और मौके पर ही 2 करोड 5 लाख रुपए की सहयोग राशि की घोषणा की गई.

राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि देने वालों में प्रमुख रूप से ताराचंद गोयल ने एक करोड़ 11 लाख एक सौ ग्यारह रु का योगदान दिया. वही भारत विकास परिषद के अरविंद गोयल ने 11 लाख कोटा हार्ट हॉस्पिटल के डॉ. राकेश जिंदल ने 11 लाख, डायनामिक इंजीनियरिंग के मदन मोहन गुप्ता एवं शैलेंद्र गुप्ता ने 11 लाख, डॉ. अशोक शारदा 11 लाख, साधवानी प्लाई वुड के बंसीलाबल साधवानी 5 लाख, ओम सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के सत्यनारायण पारीक ने 5 लाख, अभिषेक ट्रेडिंग कंपनी के विनोद जैन टोरडीवाला 5 लाख देने की घोषणा की.

पढ़ें- रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

संजीवनी हॉस्पिटल के मनोज अग्रवाल 5 लाख, महिपाल सिंघवी 5 लाख, आनंद ट्रेडिंग कंपनी के धर्मचंद दूगड़ 5 लाख, नरेश विजयवर्गीय 5 लाख 11 हजार, गोविंद सिंह परमार 3 लाख, मुकेश गोयल ढाई लाख, पुरुषोत्तम अग्रवाल एक लाख 11 हजार, टेक्नो डेकोर के विष्णु शर्मा एक लाख, विजय जॉनसन एक लाख, सतीश अगरबत्ती वाले विष्णु मित्तल एक लाख ग्यारह हजार, सीताराम गोयल एक लाख ग्यारह हजार, समाज सेवी जीडी पटेल एक लाख, डॉ. शिवकुमार एक लाख, डॉ. के एल श्रृंगी एक लाख डॉ. हर्ष वर्धन1 लाख, महानगर संघ चालक एक लाख, गोपाल व्यास 51 हजार, महामंडलेश्वर हरिनारायण जी महाराज 11 हजार सहयोग राशि देने की घोषण की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.