कोटा. जिले में रविवार को प्रतीकात्मक रूप से अनंत चतुर्दशी का जुलूस निकाला गया. सूरजपोल गेट पर पूजा अर्चना शाम को 5:30 बजे की गई. जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित अन्य कई नेता शामिल हुए.
पढ़ेंः मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी की भविष्यवाणी, राजस्थान में हो सकते हैं इसी साल विधानसभा चुनाव
इस दौरान लोकसभा स्पीकर और अन्य अतिथियों ने भगवान गणेश की आरती की और भगवान से आशीर्वाद लिया है. इसके बाद ही यह अनंत चतुर्दशी का जुलूस सूरजपोल गेट से शुरू हुआ, जो कि जुलूस के परंपरागत मार्ग कैथूनीपोल, पुरानी सब्जी मंडी और रामपुरा बाजार होता हुआ किशोर सागर तालाब की पाल पर पहुंचेगा.
अनंत चतुर्दशी आयोजन समिति कोटा की तरफ से इस बार कोविड-19 की वजह से केवल तीन ही गणपति की मूर्तियों को जुलूस में शामिल किया गया है. इसके अलावा गोदावरी धाम की भजन मंडली भी इसमें शामिल हुई. हालांकि इससे पहले जब पिछले साल कोविड-19 के चलते अनंत चतुर्दशी का जुलूस नहीं निकाला गया था.
इस बार भी पुलिस काफी सख्त थी, ज्यादा लोगों को जुलूस में अनुमति नहीं दी गई. यहां तक कि सादा वर्दी में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल थे, ताकि जुलूस मार्ग में किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो. इस बार एक अखाड़ा इसमें शामिल नहीं किया गया है.
राजस्थान पर जल्दी ही आएगा पंजाब का इंपैक्ट
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोटा में अनंत चतुर्दशी जन त्योहार है. लोग बड़ी आस्था के साथ गणपति बप्पा मोरिया को विदाई देते हैं. एक तरह से लंबे समय से पूजा-अर्चना के बाद में इस प्रकार का कार्यक्रम आस्था का प्रतीक है. कोटा का यह अनंत चतुर्थी कार्यक्रम पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है.
राठौड़ ने पंजाब में हुए सत्ता परिवर्तन के मामले पर भी मीडिया से कहा है कि राजस्थान में पहले से ही इस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही है और पहले से ही कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में पंजाब का इंपैक्ट यहां पर निश्चित तौर पर आएगा. इसके पहले राजेंद्र राठौड़ ने आज ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला किया था.