कोटा. जहां पूरा शहर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है वहीं रविवार को भीतरिया कुंड स्थित चंबल नदी के घाट पर एक बुजुर्ग महिला ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. नदी में स्नान कर रही अन्य महिलाओं ने जब उसे डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद महिलाओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची दादाबाड़ी पुलिस महिला को अपने साथ थाने लेकर गई और पूछताछ की. पुलिस पूछ-ताछ में महिला ने बताया कि वह अपने बहू और बेटे से परेशान होकर यह कदम उठा रही थी. इस पर महिला के बहू और बेटे से समझाइश कर वृद्ध महिला को उनके साथ भेज दिया.
पढ़ें- महिला दिवस स्पेशल : सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को मिलते हैं मात्र 30 रुपए रोजाना
मामला महावीर नगर थाने का होने के कारण दादाबाड़ी पुलिस ने वृद्धा और उसके बेटे को महावीर नगर थाने भेज दिया. वृद्ध महिला महावीर नगर द्वितीय की निवासी है. इनके पुत्र राधेश्याम मिर्ची का व्यवसाय करते हैं. उन्हें थाने बुलाकर समझाइश की जा रही है.