कोटा. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रचार के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं. गुरुवार तड़के अक्षय विशेष ट्रेन के जरिए कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसक और लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे. जो टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर भी आ गए, लेकिन खिलाड़ी कुमार न तो ट्रेन से बाहर आए न विंडो से उन्होंने कोटा प्लेटफॉर्म पर खड़े प्रशंसक और लोगों को एक झलक दिखाई. ऐसे में कोटा प्लेटफॉर्म पर आए सभी फैंस निराश होकर लौटे.
जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं ने फिल्म के प्रचार के लिए पहले से ही एक ट्रेन बुक की थी. आईआरसीटीसी की आठ डिब्बों वाली पहली विशेष "प्रमोशन ऑन व्हील्स" ट्रेन, "हाउसफुल 4" टीम को साथ लेकर, मुंबई से बुधवार दोपहर 3:15 बजे रवाना हुई थी, जो गुरुवार सुबह 5:35 बजे कोटा पहुंची. लेकिन न तो अक्षय कुमार बाहर आए ना उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए खिड़की में से हाथ हिलाया. ऐसे में प्लेटफार्म पर खड़े हुए सैकड़ों फैंस निराश हो गए.
वहीं दूसरी तरफ किसी भी अनहोनी से बचने के लिए रेलवे ने पर्याप्त इंतजाम किए हुए थे, इसमें रेलवे सुरक्षा बल के लिए एडवाइजरी भी रेलवे ने जारी की थी. साथ ही जीआरपी, भीमगंजमंडी थाना औक रेलवे कॉलोनी सहित अन्य शहर पुलिस को कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्लेटफार्म पर मौजूद थी. इस दौरान प्लेटफार्म पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश नहीं दिया गया, साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ का भी सहयोग लिया गया. ताकि कोई भी लोग अंदर नहीं जा सके. इस दौरान कुछ लोग प्लेटफार्म टिकट और कुछ अन्य आसपास की यात्रा के टिकट लेकर भी प्रवेश कर गए. हालांकि ट्रेन 15 मिनट के ठहराव के बाद 5:50 बजे कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन में एक पैंट्री कार दो एसएलआर और पांच यात्री कोच हैं.
आपको बता दें कि 24 जनवरी 2017 को राजधानी एक्सप्रेस में सवार शाहरुख खान फिल्म रईस का प्रमोशन करते हुए मुंबई से दिल्ली गए थे, इस दौरान हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए थे. ट्रेन जैसे ही कोटा स्टेशन पर रुकी तो शाहरुख के प्रशंसकों के बीच भगदड़ हो गई और कुछ लोग घायल भी हो गए थे. इस मामले में शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था.