कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
महावीर थाना के सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर नगर थाने में बीते 3 जुलाई 2019 को हेमराज नायक और दुर्गेश गोचर ने रिपोर्ट दी थी कि हमारे पास बैंक से एक एजेंट अक्षय चौरसिया आया था. उसने अपने बैंक शाखा के द्वारा लोन दिलाने की बात कही और कहा कि यह लोन एकदम सुरक्षित है. इसके लिए आपको बैंक में नया अकाउंट खुलवाना पड़ेगा. इसके बाद आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.
वहीं बाद में आरोपी ने कहा कि आपके खाता मैं ऑनलाइन खुलवा दूंगा, कुछ समय पश्चात हमारे पास इंडिया बुल धनी बैंक से लोन की किस्त जमा कराने के लिए फोन आया. इसके बाद जब बैंक में जाकर लोन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह बैंक एजेंट नहीं है. इस तरह से आरोपी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. जिससे लोन राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करवाता था.
पढ़ेंः जम्मू तवी बठिंडा Express का हुआ जोधपुर तक विस्तार, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस तरह करता था ठगी
सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि अक्षय चौरसिया उर्फ निक्कू एक निजी बैंक से कस्टमर के खाते खुलवा कर उन्हें इंडिया बुल धनी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने की योजना बताकर जाल में फसाता था. जैसे ही खाते में पैसा आता, अक्षय अपने पेटीएम अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लेता और उन पैसों से महंगे कपड़े और पावर बाइक खरीदता. पूछताछ में उसने इस तरह की वारदात करना कबूल किया है.