ETV Bharat / city

बेखौफ रिश्वतखोर! तहसील में ही रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर और कर्मचारी चढ़े ACB के हत्थे - ACB arrested Revenue Inspector

एसीबी कोटा सिटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तहसील में ही की गई है. जहां पर बेखौफ होकर दोनों आरोपी रिश्वत ले रहे थे.

रेवेन्यू इंस्पेक्टर  रिश्वत लेने का मामला  कोटा न्यूज  क्राइम इन कोटा  Crime in Kota  Kota News  Bribery case  Revenue inspector
रेवेन्यू इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:10 PM IST

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा सिटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तहसील में ही की गई है, जहां पर बेखौफ होकर दोनों आरोपी रिश्वत ले रहे थे.

रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, परिवादी किशोरपुरा निवासी है, जिसका नाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुप्त रखा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया, परिवादी के नाना के नाम की जमीन शहर के समीप धाकड़ खेड़ी में है. नाना की मौत के बाद इस जमीन का इंतकाल उनकी मां, मौसी और मामा के नाम खुल गया है. ऐसे में परिवादी के मुताबिक, उसके पास रेवेन्यू इस्पेक्टर योगेंद्र चौहान का फोन आता है और वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल से परिवादी को मिलने के लिए कहता है. साथ ही यह भी कहा, तुमने बिना खर्चा दिए इंतकाल खुलवा लिया, अगर तुम हमसे आकर नहीं मिले तो, तुम्हारा इंतकाल कैंसिल कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: कई अधिकारी और कर्मचारी हैं सलाखों के पीछे, अब बैंक प्रबंधक और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिवादी के मुताबिक, जमीन का इंतकाल वैध है, फिर भी दोनों अधिकारी कर्मचारी उसे डरा-धमकाकर रिश्वत लेना चाह रहे थे. शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गोपनीय सत्यापन 5 अप्रैल को ही करवाया, जिसमें दोनों आरोपियों ने 10 हजार रुपए में सौदा तय किया था. मंगलवार को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर तहसील में गया, जहां पर बेखौफ होकर रेवेन्यू इंस्पेक्टर योगेंद्र चौहान ने रिश्वत की राशि ले ली. इसका इशारा मिलते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर योगेंद्र चौहान और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल जागा को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTO 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

इस कार्रवाई के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाबूलाल जागा के केशवपुरा स्थित और योगेंद्र चौहान के सरस्वती कॉलोनी स्थित निवास पर खाना तलाशी शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, निरीक्षक अजीत बागडोलिया, चंद्र कंवर, नरेश चौहान, कांस्टेबल भरत सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद खालिक, योगेंद्र सिंह और सरोज शामिल रहे.

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा सिटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तहसील में ही की गई है, जहां पर बेखौफ होकर दोनों आरोपी रिश्वत ले रहे थे.

रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, परिवादी किशोरपुरा निवासी है, जिसका नाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुप्त रखा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया, परिवादी के नाना के नाम की जमीन शहर के समीप धाकड़ खेड़ी में है. नाना की मौत के बाद इस जमीन का इंतकाल उनकी मां, मौसी और मामा के नाम खुल गया है. ऐसे में परिवादी के मुताबिक, उसके पास रेवेन्यू इस्पेक्टर योगेंद्र चौहान का फोन आता है और वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल से परिवादी को मिलने के लिए कहता है. साथ ही यह भी कहा, तुमने बिना खर्चा दिए इंतकाल खुलवा लिया, अगर तुम हमसे आकर नहीं मिले तो, तुम्हारा इंतकाल कैंसिल कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: कई अधिकारी और कर्मचारी हैं सलाखों के पीछे, अब बैंक प्रबंधक और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिवादी के मुताबिक, जमीन का इंतकाल वैध है, फिर भी दोनों अधिकारी कर्मचारी उसे डरा-धमकाकर रिश्वत लेना चाह रहे थे. शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गोपनीय सत्यापन 5 अप्रैल को ही करवाया, जिसमें दोनों आरोपियों ने 10 हजार रुपए में सौदा तय किया था. मंगलवार को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर तहसील में गया, जहां पर बेखौफ होकर रेवेन्यू इंस्पेक्टर योगेंद्र चौहान ने रिश्वत की राशि ले ली. इसका इशारा मिलते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर योगेंद्र चौहान और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल जागा को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTO 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

इस कार्रवाई के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाबूलाल जागा के केशवपुरा स्थित और योगेंद्र चौहान के सरस्वती कॉलोनी स्थित निवास पर खाना तलाशी शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, निरीक्षक अजीत बागडोलिया, चंद्र कंवर, नरेश चौहान, कांस्टेबल भरत सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद खालिक, योगेंद्र सिंह और सरोज शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.