कोटा. एंटी करप्शन ब्यूरो की झालावाड़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोटा जिले के बपावर कलां कस्बे में एक पटवारी और दलाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested Patwari and his broker red handed taking bribe) है. आरोपी जमीन की पैमाइश करने की एवज में किसान से 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. मामले का सत्यापन होने के बाद झालावाड़ एसीबी ने शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी पटवारी ने यह रिश्वत की राशि अपने दलाल को सौंप दी. जिसने पटवार घर के पीछे की गली में फेंक दी थी.
झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि उन्हें एक किसान परिवादी ने उन्हें शिकायत दी थी कि उसकी कोटा जिले के सांगोद तहसील के लटूरी गांव में जमीन है. जिसकी पैमाइश करने की एवज में पटवारी की धनवीर मीणा रिश्वत की मांग कर रहा है. इस मामले का सत्यापन होने के बाद शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई की गई. ऐसे में कोटा जिले के बपावर कलां स्थित पटवार घर पर शुक्रवार को रिश्वत लेकर आरोपी धनवीर मीणा ने परिवादी को बुलाया था.
पढ़े:Kota ACB action in Bundi : रिश्वत लेने के आरोप में जलदाय विभाग के दो अभियंता गिरफ्तार
जिसके बाद में रिश्वत की 40 हजार रुपए की राशि ले ली. उन्होंने बताया घटना के बाद ही एंटी करप्शन की टीम पटवारी के घर पर पहुंच गई, लेकिन पटवारी धनवीर मीणा को इसका शक हो गया और उसने यह राशि बपावर कला निवासी कन्हैयालाल को दे दी. इसके बाद कन्हैयालाल ने पटवार भवन के पीछे गली में इस राशि को फेंक दिया. जहां से रिश्वत की राशि को एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी कन्हैयालाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.