कोटा. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोटा यूनिवर्सिटी में सोमवार को जमकर बवाल काटा. यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर परीक्षा सहित छात्रों की कई मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. प्रांत मंत्री गुंजन झाला की अगुवाई में छात्रों ने गेट पर चढ़कर प्रदर्शन किया और धरना देकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- राजस्व प्राप्ति को लेकर परिवहन आयुक्त सख्त, अधिकारियों के दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
यूनिवर्सिटी में बोम की बैठक को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव, प्रोक्टर डॉ. चक्रपाणि गौतम प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करने के लिए पहुंचे और उनकी मांगों को लेकर चर्चा की. एबीवीपी की प्रांत मंत्री गुंजन झाला ने कहा कि सोमवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविधालय प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है.
गुंजन झाला ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों में से छात्रों की प्रमुख मांग कोटा यूनिवर्सिटी में स्थाई सहायता केंद्र स्थापित करना, आनंदम कोर्स को पूर्ण रूप से हटाना, परीक्षा पैटर्न सिलेबस और परीक्षा तिथि को लेकर परेशानी दूर करना, एलएलबी परीक्षा परिणामों पर पुनः विचार करना सहित अन्य मांगें शामिल थी. परीक्षा नियंत्रक भार्गव ने उनकी मांगों को सुनकर उचित आश्वासन दिया, तब जाकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना स्थगित करने की घोषणा की.