कोटा. कोविड-19 के मरीजों के ऑक्सीजन संजीवनी बनी हुई है और ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाला रेगुलेटर बाजार से गायब हो गया. क्योंकि पहले इसकी ज्यादा मांग नहीं होती थी, ऐसे में यह उपलब्ध भी मार्केट में सीमित ही था. हालांकि जब कोरोना अपने पीक पर हुआ, तो इन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी और तब ऑक्सीजन रेगुलेटर की जरूरत भी हुई, लेकिन बाजार से वह अचानक ही गायब हो गया और जिन भी लोगों के पास था तो वह मुंह मांगे दामों पर इसे बेचने लगे.
इसी बीच कोटा के युवा आगे आए और उन्होंने प्लास्टिक की खाली बोतल और ड्रिप चढ़ाने वाली नलची की मदद से ही जुगाड़ कर दिया और ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाला रेगुलेटर तैयार कर दिया. जिससे उन्होंने अब तक 25 मरीजों को राहत भी पहुंचाई है. वह खुद सिलेंडर लेकर मरीजों के घर सप्लाई भी कर रहे हैं. उसके साथ ही इस जुगाड़ के जरिए वह उनके रेगुलेटर की व्यवस्था भी कर रहे हैं.
खास दोस्त को जरूरत पड़ी
कैथूनीपोल लाल बुर्ज इलाके में रहने वाले अफरोज वैसे तो होजरी की दुकान संचालित करते हैं, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कर्फ्यू में उनकी दुकान अप्रैल महीने में ही बंद हो गई. इसके बाद वे अपने एनजीओ द हेल्पिंग हैंड की मदद से लोगों की सेवा में जुटे हुए थे, तभी उनके पिता की तबीयत खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, तो वह रेगुलेटर लेने गए. एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर वे 10 हजार रुपए देने पड़े. इसके दूसरे दिन भी मुझे रेगुलेटर की जरूरत हुई तो सेकंड हैंड दूसरे मरीज का 4 हजार रुपए में मिला. बाजार में होने वाली इस लूट से मैं भी परेशान हो गया. इसके कुछ दिनों में ही मेरे खास मित्र की भी तबीयत बिगड़ गई और उसके लिए तो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो गया, लेकिन वह पूरे रेगुलेटर नहीं मिला. मैंने ओरिजनल रेगुलर देखा और फिर हुबहू तैयार करने की मंशा से काम शुरू कर दिया.
उखड़ती सांसो को थामने के लिए किया जतन
अफरोज का कहना है कि यह कोई कमाल नहीं है, वे कोरोना महामारी के बीच हो रही कालाबाज़ारी से आहत थे. मरीजों की उखड़ती सांसों को थामने के लिए उन्होंने यह जुगाड़ का रेगुलेटर तैयार किया है. बाजार में जहां पर 800 से 1200 रुपए में मिलने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर और वॉल्व मुंह मांगे दामों पर मिल रहा है. बाजार में ऑक्सीजन रेगुलेटर कोरोना महामारी में 5 से 6 हजार रुपए तक ब्लैक में मिल रहा है.
ग्लूकोज की बोतल और ड्रिप के पाइप से बनाया जुगाड़
अफरोज ने कहा कि उसने नल पर लगने वाला है. सामान्य पाइप लिया और उसके बाद गुलकोज की बोतल बाजार से लेकर आए. साथ ही उसके साथ लगने वाली छोटी पाइप (जिसके जरिए उसे कम ज्यादा किया जा सकता है) से एक रेगुलेटर बनाने का प्रयास किया. इसमें में सफल हो गया. उसकी लागत महज 100 रुपए के आसपास आई. उसके बाद मैंने अच्छे तरीके से बनाने का प्रयास किया.
दुकानें बंद होने से समस्या भी आएगी
कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद है इससे समस्या का सामना भी जुगाड़ का रेगुलेटर बनाने में सामने आई. हालांकि लोगों से पाइप का अरेंजमेंट करके मैंने इमरजेंसी में जुगाड़ कर और भी बनाना शुरू किया. इसमें प्लास्टिक की खाली बोतलों का भी उपयोग लिया गया और इमरजेंसी में मरीजों को राहत दी है. इसके बाद मैंने सामान्य खाली बोतलों के जरिए भी जुगाड़ के रेगुलेटर बनाना शुरू कर दिया. जिनमें घर पर उपयोग आने वाले पाइप भी काम में लिए हैं. साथ ही बाद में आरओ में लगने वाले फिल्टर के जरिए भी जुगाड़ के रेगुलेटर बनाए हैं.
25 से ज्यादा लोगों की की है मदद
अफरोज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 25 से ज्यादा रेगुलेटर तैयार कर दी है. जिनको मरीजों के घर पर जाकर भी लगाया है. साथ ही अफ़रोज़ का कहना है कि उन्होंने ऐसे लोगों की मदद की है. जिनके पास में पैसा नहीं था और इतना महंगा ऑक्सीजन रेगुलेटर और सिलेंडर भी वे नहीं खरीद पा रहे थे. ऐसे में सिलेंडर का जुगाड़ इन्होंने अपने साथियों की मदद से उपलब्ध करा दिए. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर उन्होंने खुद बनाएं. ताकि उन लोगों की जान बच सके.